10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे की मार: कुंभ एक्सप्रेस 10 घंटे तो ब्रह्मापुत्र मेल तीन घंटे लेट, जानें पटना एयरपोर्ट पर क्यों हुआ हंगामा

fog latest update पटना एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल वजहो से दिल्ली, हैदराबाद और चेनई से आने-जाने वाली तीन जोड़ी फ्लाइटे सोमवार को रद्द रही

कोहरा शुरू होते ही ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया है. पटना जंक्शन आने वाली ट्रेन 10 से 12 घंटे तक देरी से पहुंच रही है. सोमवार को ट्रेन नंबर 12370 कुंभ एक्सप्रेस 10 घंटे तो ब्रहपुत मेल तीन घंटे देरी से पटना जंक्शन आयी. इधर, पटना एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल वजहो से दिल्ली, हैदराबाद और चेनई से आने-जाने वाली तीन जोड़ी फ्लाइटे सोमवार को रद्द रही. इससे परेशान यात्रियो ने हंगामा किया, जिसके बाद उनमें से कुछ को दूसरे विमानों से भेजने की व्यवस्था की गयी, जबकि कुछ के टिकट मंगलवार के लिए रीशिडयूल कर दिए गए.

कौन सी ट्रेन कितनी लेट

जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाको मे कोहरा और बढ़ेगा. जिससे ट्रेनों की लेटलतीफी और हो सकती है. पिछले साल भी बिहार में तो कई स्थानों पर 50 मीटर दूर कुछ भी दिखाई नही दे रहा था. पटना जंक्शन पर आने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के अलावा कई स्पेशल तो ट्रेन भी घंटो देरी से चल रही है.

अप मे ट्रेन नंबर 13005 अमृतसर पंजाब मेल- 40 मिनट, डाउन मे ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर पंजाब मेल- तीन घंटे

– 12310 राजधानी एक्स- 8 मिनट 12394

– संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस – 8 मिनट,

– अप में 15484 महानंदा एक्सप्रेस – 2 घंटे 45 मिनट

– डाउन मे 15483 महानंदा एक्सप्रेस – 36 मिनट

-15657 ब्रह्मापुत्र मेल- तीन घंटे 10 मिनट

– 12370 कुंभ एक्सप्रेस – 10 घंटा

पटना एयरपोर्ट पर हंगामा

ऑपरेशनल वजहो से पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, हैदराबाद और चेनई से आने-जाने वाली तीन जोड़ी फ्लाइटे सोमवार को रद रही. इससे परेशान यात्रियो ने हंगामा किया, जिसके बाद उनमे से कुछ को दूसरे विमानो से भेजने की व्यवस्था की गयी, जबकि कुछ के टिकट मंगलवार के लिए रीशिडयूल किये गये. रद्द होने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो की 6इ653 थी, जो चेनई से पटना आती जाती है. इसकी लैडिंग का समय दोपहर 2.05 बजे था और इससे चेनई जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 12 से एक बजे के बीच ही 150 से अधिक यात्री पहुंच चुके थे.

Also Read: हा‍ॅस्टलर्स में भिड़तः पीयू बना रणक्षेत्र, बमबाजी व फायरिंग, 16 छात्रों पर प्राथमिक, 6 गिरफ्तार, बम बरामद

लेकिन उनको जब अचानक मालूम हुआ कि यह फ्लाइट रद्द हो गयी है, तो वे परेशान हो गये. जिन्होने टिकट लौटा कर रिफंड लेना चाहा, उनको पैसे दिये गये. लेकिन जिनको चेनई जाना बहुत जूरी था, उन्होने हंगामा करना शुरू किया. बाद मे एयरलाइंस ने ऐसे लोगो को दिल्ली की कनेक्टिंग फ्लाइट से चेनई पहुंचाने की व्यवस्था की. शाम 5:45 मे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2214 भी रद्द कर दी गयी, जबकि उससे दिल्ली जाने के लिए यात्री सुरकषा जांच करवाकर सिक्युरिटी होल्ड एरिया मे भी पहुंच चुके थे.

यात्रियों के हंगामे के बाद में उनको दूसरे विमान से दिल्ली भेजने की व्यवस्था की गयी. इसी तरह शाम 5:55 बजे हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद्द कर दी गयी, जिससे यात्री आक्रोशित हो गये. बाद मे उनके टिकट को मंगलवार और बुधवार के लिए रीशिडयूल कर व दूसरी कनेक्टिंग फ्लाइट से हैदराबाद भेजा गया.

मौसम साफ होने के बावजूद ऑपरेशनल वजहों से सोमवार को आठ विमान देर से आये गये. बेंगलुरू से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ6451 समय शाम 7:30 से एक घंटा व दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट एक घंटा एक मिनट देर से रात 8:41 बजे पहुंची. अन्य छह जोड़ी फ्लाइटों की देरी एक घंटे से कम की रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें