Loading election data...

Indian Railway News: आज से 31 मार्च तक रद्द रहेगी नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस, कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Indian Railway News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार और पाचं की कमीशनिंग के लिए 22 मार्च से 31 मार्च तक कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी तौर पर आंशिक बदलाव किया गया है. हालांकि प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो और तीन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2021 4:22 PM

Indian Railway News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार और पाचं की कमीशनिंग के लिए 22 मार्च से 31 मार्च तक कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी तौर पर आंशिक बदलाव किया गया है. हालांकि प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो और तीन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रहेगी.

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरआरआइ एवं यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. इसके बाद शनिवार यानि 20 मार्च से मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने तथा यहां से होकर गुजरने वाली अधिकांश स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है.

रद्द स्पेशल ट्रेन : 05202/05201 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र-नरकटियागंज एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 22 से 31 मार्च तक रद्द रहेगा.

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

– 23 से 30 मार्च तक 03157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन बरौनी में

– 24 से 31 मार्च तक 03158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से

– 24 व 31 मार्च को 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन बरौनी में

– 23 व 30 मार्च को 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर के बदले बरौनी से

– 31 मार्च तक 00107/00108 देवलाली-मुजफ्फरपुर-मनमाड़ किसान पार्सल एक्सप्रेेस का परिचालन रामदयालुनगर स्टेशन से

नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस 31 मार्च तक रद्द होने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version