15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे- छपरा के बीच 5 मार्च से एक्सप्रेस ट्रेन बनकर चलेगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, ऑनलाइन मिलेगा टिकट

Indian Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए छपरा कचहरी-थावे(THAWE - CHHAPRA KACHERI ) के बीच दो जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का परिचालन पांच मार्च से करेगा. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी पैसेंजर की तरह सभी स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट (Online Train Ticket) लेना होगा.

Indian Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए छपरा कचहरी-थावे(THAWE – CHHAPRA KACHERI ) के बीच दो जोड़ी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का परिचालन पांच मार्च से करेगा. अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी पैसेंजर की तरह सभी स्टेशनों पर रूकेगी. ट्रेन में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट (Online Train Ticket) लेना होगा.

कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा. दोनों ट्रेनें रविवार को नहीं चलेंगी. पूरे एक साल के बाद थावे-छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होना है. छपरा कचहरी से सुबह 05.40 रवाना होकर थावे में 9.20 बजे पहुंचेगी

Chhapra to Gorakhpur Train: एक वर्ष से बंद पड़े पैसेंजर ट्रेनों का होगा परिचालन

एक साल से बंद पड़े पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने का सपना साकार हो गया है. शुक्रवार से छपरा कचहरी से थावे तथा आठ मार्च से छपरा-गोरखपुर तक मेल पैसेंजर ट्रेन चलायी जायेगी. छपरा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन छपरा से शाम 4:45 बजे रवाना होगी जो 9:40 पर गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी.

उसके बाद अगले दिन 9:00 बजे सुबह गोरखपुर जंक्शन से खुलकर 2:20 छपरा पहुंचेगी. वही एकमा, दुरौंधा, सिवान, मैरवा, भाटपाररानी, भटनी, देवरिया, होते हुए गोरखपुर जाने के लिए भी लोगों को काफी सहूलियत होगी. वही अब यह ट्रेन मेल, पैसेंजर बनकर चलेगी. जो सभी स्टेशन पर जरूर रुकेगी मगर उसकी स्पीड मेल ट्रेनों की भांति रहेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railway: होली से पहले शुरू होंगी 10 पैसेंजर ट्रेन, समस्तीपुर-सहरसा- दरभंगा और पूर्णिया के यात्रियों के लिए खुशखबरी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें