सोनपुर मंडल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग व इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके कारण सात से 11 जनवरी तक प्रीएनआइ व एनआइ कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे के द्वारा इसी रूट में मेंटेनेंस के काम के लिए मेगा ब्लॉक किया गया था. इसके कारण कई ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया था. वहीं कुछ को आधे रास्ते तक टर्मिनेट किया गया था. इससे लोगों को खास परेशानी का सामना करना पड़ा था.
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
– उधना से आठ जनवरी को खुलने वाली 22564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी.
– गांधीधाम से सात जनवरी को खुलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी.
– डिब्रूगढ़ से नौ जनवरी को खुलने वाली 13281 डिब्रूगढ़-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-किऊल-मोकामा के रास्ते चलेगी.
– नौ से 11 जनवरी तक 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग परमानंदपुर-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा के रास्ते चलेगी.
Also Read: खुशखबरी! लंबिक शिक्षकों के पदोन्नति को मिली हरी झंडी, 580 करोड़ के बजट को मिली स्वीकृति
नियंत्रित कर चलेंगी ये ट्रेनें
– नौ जनवरी को 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना और राजेंद्रपुल के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– नौ जनवरी को 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस समस्तीपुर और बरौनी के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– ओखा से छह जनवरी को खुलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
पुनर्निधारित कर यह ट्रेन चलेगी
-सात, आठ, 10 व 11 जनवरी को 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस 50 मिनट और 9 जनवरी को 160 मिनट पुनर्निधारित समय से चलायी जायेगी.