15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: बिहार से वैष्णो देवी व विंध्याचल जाने वाली ट्रेनों की सीटें फुल, लंबी हुई वेटिंग लिस्ट

कोलकाता से पटना से जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस में दो अक्तूबर के लिए स्लीपर व थर्ड एसी में टिकट नहीं मिल रहा है. हिमगिरी एक्सप्रेस में स्लीपर व जनशताब्दी में एक अक्तूबर को सेकेंड सीटिंग में टिकट नहीं मिल रही है, जबकि एसी चेयरकार में 100 वेटिंग है.

प्रमोद झा, पटना. शारदीय नवरात्र में मां भगवती के दरबार में माथा टेकने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. खासकर कोलकाता में धूमधाम से पूजा होने के कारण लोग दर्शन के लिए वहां जाते हैं. बांग्ला पद्धति से पूजा में षष्ठी के दिन पट खुलने पर मां दुर्गा का दर्शन करने का विधान है. कोलकाता से पटना से जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस में दो अक्तूबर के लिए स्लीपर व थर्ड एसी में टिकट नहीं मिल रहा है.

हिमगिरी एक्सप्रेस में 100 से अधिक वेटिंग

हिमगिरी एक्सप्रेस में स्लीपर व जनशताब्दी में एक अक्तूबर को सेकेंड सीटिंग में टिकट नहीं मिल रही है, जबकि एसी चेयरकार में 100 वेटिंग है. वहीं, वैष्णो देवी व विंध्याचल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन वहां भी जाने के लिए ट्रेनों में सीटें फुल हैं. अर्चना एक्सप्रेस में एक अक्तूबर को स्लीपर में 276 वेटिंग है, जबकि हिमगिरी एक्सप्रेस में 100 से अधिक वेटिंग चल रही है. विंध्याचल जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग है.

जानें इन ट्रेनों का हाल

  • जनशताब्दी एक्सप्रेेस :एक अक्तूबर को सेकेंड सीटिंग में टिकट नहीं मिल रहा है. 28 सितंबर को 136, 29 को 160, 30 को 294, तीन अक्तूबर को 179 वेटिंग है.

  • राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्सरे : स्लीपर में 30 सितंबर को 306, एक अक्तूबर को 329, दो को 155 व तीन को 68 वेटिंग है.

  • मगध एक्सप्सरे : विंध्याचल जाने के लिए स्लीपर में 28 सितंबर को 98, 29 सितंबर को 38, 30 सितंबर को 168, एक अक्तूबर को 90, दो अक्तूबर को 75, तीन अक्तूबर को 44 वेटिंग है.

  • राजेंद्र नगर-एलटीटीइ एक्सप्सरे : स्लीपर में 28 सितंबर को 61, 29 सितंबर को 58, 30 सितंबर को 70, एक अक्तूबर को 99, दो अक्तूबर को 69 व तीन अक्तूबर को 57 वेटिंग है.

चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

दीवाली व छठ पूजा में आनेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-आनंद विहार टर्मिनल सहित चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

  • 03257 पटना-आनंद विहार टर्मिनल 23 अक्तूबर से 13 नंबर तक पटना से हर गुरुवार व रविवार को रात 10:20 बजे और 03258 आनंद विहार टर्मिनल-पटना 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से हर शुक्रवार व सोमवार रात 11:30 बजे खुलेगी.

  • 03321 सहरसा-अंबाला छावनी स्पेशल 21 अक्तूबर से 11 नवंबर तक सहरसा से हर शुक्रवार व मंगलवार को सुबह 09:20 बजे व 05522 अंबाला छावनी-सहरसा 22 अक्तूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार व बुधवार को अंबाला छावनी से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी.

  • 05527 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 23 अक्तूबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार व रविवार को दरभंगा से दोपहर 1:15 बजे और 05528 आनंद विहार टर्मिनलदरभंगा 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक हर शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी.

  • 05529 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 25 अक्तूबर से आठ नवंबर तक हर मंगलवार को जयनगर से राहत 11:50 बजे और 05530 लोकमान्य तिलक टर्मिनलजयनगर 28 अक्तूबर से 11 नवंबर तक हर शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात 12:15 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें