Indian Railway : श्रमजीवी सात से, संपूर्ण क्रांति 16 से, अन्य ट्रेनें अगले सप्ताह से होगी नियमित

अब स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनें नियमित रूप से चलेगी.रेलवे ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द की थी. पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में प्रतिदिन चलायी जाने वाली आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2022 7:36 PM

पटना. रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है. दिसंबर से रद्द ट्रेनें अब पटरी पर लौटने वाली है. पटना से नयी दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस सात मार्च से तो संपूर्ण क्रांति 16 मार्च से नियमित हो जायेगी.

इस तरह इस्लामपुर से नयी दिल्ली जानेवाली मगध एक्सप्रेस आठ मार्च से नार्थ इस्ट एक्सप्रेस से 17 मार्च से नियमित होगी. अगले सप्ताह से अधिकांश ट्रेनें नियमित हो जायेगी. होली से पहले ट्रेनों के नियमित होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

बंद ट्रेनों के नियमित होने के साथ ही यात्री इनमें आरक्षण भी करवा सकेंगे. पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में कोहरे के कारण दिसंबर से तीन माह के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर किया गया था. इसके अलावा कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी थी.

सप्ताह में एक दिन से लेकर दो दिन तक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया. अब स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनें नियमित रूप से चलेगी.रेलवे ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द की थी. पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में प्रतिदिन चलायी जाने वाली आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की थी.

कोहरे के कारण नयी दिल्ली रूट पर परेशानी को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. श्रमजीवी प्रत्येक सप्ताह सोमवार, संपूर्ण क्रांति बुधवार को रद्द रहती है. नयी दिल्ली से आने में श्रमजीवी प्रत्येक सप्ताह मंगलवार व संपूर्ण क्रांति गुरुवार को रद्द रहती है. अन्य ट्रेनों के भी रद्द रहने के निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version