पटना. लगातार लगभग 16 वर्षों से शीतकालीन छुट्टियों में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराने वाली श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष 24 दिसंबर से तीन जनवरी तक तीर्थ यात्रा का आयोजन रखा गया है. यात्रा 24 दिसंबर को आरंभ होगी. यात्रा ट्रेन कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग से होकर रामेश्वरम धाम तक जायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
यात्रा के दौरान श्री रामेश्वरम धाम ज्योतिर्लिंग, श्री तिरुपति बालाजी, श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, श्री मदुरई मीनाक्षी देवी, श्री कन्याकुमारी के दर्शन के अवसर मिलेंगे. यह तीर्थ यात्रा 11 दिन की रहेगी, जिसमें श्रद्धालुओं के पास स्लीपर और एसी में यात्रा करने के विकल्प होंगे. स्लीपर से यात्रा की सहयोग राशि 15, 500 रुपये और थर्ड एसी की सहयोग राशि 24,500 रुपये रखी गयी है. 25 टिकट एक साथ कराने पर एक टिकट फ्री मिलेगा.
रेलवे से 20 कोच की स्पेशल ट्रेन के लिए आवेदन किया जा रहा है. इसमें 13 स्लीपर, दो थर्ड एसी, एक पेंट्रीकार, दो सेकंड एसी, दो एसएलआर की सुविधा रहेगी. इसमें लगभग 1200 तीर्थ यात्रा सफर कर सकेंगे. यात्री सुविधा के लिए 28 रसोइया की टीम, 56 वेटर और 20 कोच मैनेजर भी उपलब्ध रहेंगे. यात्रा में ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी और कोई बाहरी यात्री सफर नहीं करेगा.
ट्रेन में घर जैसा मनचाहा उत्तम स्वादिष्ट भोजन-नाश्ता, विशेष मैनेजर और गाइड की सुविधा रहेगी. रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही टू बाय टू की लग्जरी बस की भी सुविधा रहेगी. इच्छुक यात्री www. tripuryatra.com से जल्द से जल्द अपनी बुकिंग ऑनलाइन करवा लें. अधिक जानकारी के लिए 7354411411 पर कॉल कर सकते है.
श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध, विश्वसनीय समिति है़ समिति को सबसे कम राशि पर सर्व सुविधा युक्त यात्रा कराने में महारत हासिल है. यह श्रद्धालुओं की पहली पसंद बनी हुई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. समिति ने मई में 3200 तीर्थयात्रियों को चार धाम की यात्रा करायी है. लगभग 90 % तीर्थ यात्रीस्पेशल ट्रेन में बुकिंग करवा रहे है.