17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भागलपुर रेलखंड पर अब ये ट्रेन दोगुनी रफ्तार से दौड़ेंगी, सुखद होगी यात्रा

Indian railways: भागलपुर में अब सुपर एक्सप्रेस अब रात 9.41 बजे मिलेगी. जबकि बांका पैसेंजर सुबह 5.45 बजे खुलेगी.

भागलपुर, वरीय संवाददाता: भागलपुर रेलखंड की ट्रेनों का समय बदला गया है और इसके रूट को भी विस्तारित किया गया है. वहीं, ठहराव के समय को घटाया है. इसके अलावा कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ायी गयी है. लिहाजा, जब टाइम टेबल जारी होगा तो विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने और रवानगी के समय में आंशिक बदलाव से लोगों की यात्रा सुखद होगी.

पूर्व रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन

ट्रेनों के टाइम टेबुल में बदलाव संबंधित नोटिफिकेशन गुरुवार को पूर्व रेलवे ने जारी की है. यह एक अक्तूबर से प्रभावी होगा. जारी टाइम टेबुल के अनुसार मालदा-पटना इंटरसिटी मालदा से अब 15 मिनट पहले रवाना होगी. जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस जो अब रात 8.56 बजे की जगह 9.41 बजे रात में भागलपुर पहुंचेगी और 9.51 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी. भागलपुर-बांका पैसेंजर पहले सुबह 6.35 बजे भागलपुर से खुलती थी मगर, यह अब 5.45 बजे ही रवाना होगी.

अब जमालपुर से चलेगी सुलतानगंज-देवघर डेमू पैसेंजर

सुलतानगंज से देवघर तक चलने वाली डेमू पैसेंजर अब जमालपुर से चलेगी. इस ट्रेन के रूट को एक अक्तूबर से जमालपुर तक विस्तारित कर दिया गया है. दरअसल, पिछले दिनों श्रावणी मेला के दौरान अस्थायी तौर पर जमालपुर तक विस्तारित किया गया था. बेहतर रिस्पांस मिलने से इस ट्रेन को जमालपुर से चलाने का अब निर्णय लिया है.

कविगुरु का भागलपुर में अब पांच मिनट ही होगा ठहराव

कविगुरु एक्सप्रेस जमालपुर से चलकर सुबह 6.35 बजे भागलपुर आयेगी और इसके ठीक पांच मिनट ठहराव के बाद सुबह 6.40 में रवाना हो जायेगी. इस ट्रेन का भागलपुर में 25 मिनट की जगह महज 5 मिनट का स्टॉपेज होगा.

इन ट्रेनों की बढ़ायी गयी रफ्तार

जिन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ायी गयी है उसमें हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस, गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, देवघर-अगरतला एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी, दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस समेत कुछ पैसेंजर ट्रेनें इसमें शामिल है.

इन ट्रेनों का रनिंग टाइम घटेगा

हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस 15 मिनट, हावड़ा जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस 15 मिनट, गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 5 मिनट, गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 5 मिनट, देवघर-अगरतला एक्सप्रेस 5 मिनट, जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस 120 मिनट, नयी दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस 60 मिनट, जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस 40 मिनट, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी 5 मिनट, दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस 5 मिनट, आजिमगंज-भागलपुर पैसेंजर 10 मिनट, साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर 5 मिनट, भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर 5 मिनट, जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर 5 मिनट, भागलपुर साहिबगंज पैसेंजर 5 मिनट रनिंग टाइम घटेगा.

जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस की नयी समय सारिणी

जमालपुर : सुबह 5.30 बजे रवाना

भागलपुर : सुबह 6.35 बजे -6.40 बजे

हसडीहा : सुबह 8.40 बजे-8.42 बजे

दुमका : सुबह 10.25 बजे-10.35 बजे

रामपुरहाट : दोपहर 12.20 बजे-12.30 बजे

बोलपुर : दोपहर 01.21 बजे-01.23 बजे

बर्धमान : दोपहर 02.26 बजे-02.28 बजे

हावड़ा : शाम : शाम 04.30 बजे पहुंचेगी

जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस की नयी समय सारिणी

जामलपुर से रात 08.30 बजे रवाना

भागलपुर : रात 09.41 बजे-09.42 बजे

साहिबगंज : रात 11.40 बजे-11.45 बजे

रामपुरहाट : रात 02.06 बजे- 2.10 बजे

बोलपुर : रात 2.56 बजे-02.59 बजे

बर्धमान : सुबह 4.01 बजे- 04.04 बजे

हावड़ा : सुबह 05.45 बजे पहुंचेगी

भागलपुर-बांका डीएमयू की समय सारिणी

भागलपुर से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी

टेकानी : सुबह 06.24 बजे-06.25 बजे

धौनी : 6.49 आगमन, 6.50 प्रस्थान

बाराहाट : सुबह 07.14 बजे-07.15 बजे

बांका : सुबह 07.55 बजे पहुंच जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें