भारतीय रेलवे: आज चलेगी दानापुर से कोटा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें डिटेल्स…
भारतीय रेलवे ने परीक्षा के दिनों में ट्रेनों में होने वाली भीड़ और गर्मी के मौसम को देखते हुए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का परिचालन दानापुर और कोटा के बीच 11 मई को होना है.
बिहार: देश में अभी गर्मी के साथ-साथ परीक्षा का मौसम भी चल रहा है, ऐसे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा में रहने वाले छात्र अब परीक्षा के लिए एक शहर से दूसरे शहर सफर करेंगे. आपको बता दें कि JEE एडवांस्ड का रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चूका है. इसकी तैयारी के लिए छात्र वापस कोटा लौटेंगे. इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ बढ़ने की संभावना है. इसीलिए भारतीय रेलवे ने परीक्षा के दिनों में ट्रेनों में होने वाली भीड़ और गर्मी के मौसम को देखते हुए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का परिचालन दानापुर और कोटा के बीच 11 मई को होना है. ट्रेन का नंबर है 09820 और इसे दानापुर-कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन नाम दिया गया है. भारतीय रेलवे गर्मी के मौसम को देखते हुए यात्रिओं को परेशानी से निजात दिलाने के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन कर रहा है.
दानापुर-कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09820 दानापुर-कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन. दानापुर से यह ट्रेन गुरुवार की रात 10.30 बजे खुलेगी और शनिवार को दोपहर 01.05 बजे कोटा पहुंचेगी. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर-कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर स्टेशन पर रुकते हुए जायेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकॉनोमी तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 2-2 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच लगेंगे.
Also Read: मुजफ्फरपुर: स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी से परेशान बिजली उपभोक्ता, शिकायत के लिए यहां करें कॉल
अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में एक एसी बोगी हटा, एक जेनरल कोच लगेगी
सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर-जयपुर के रास्ते अहमदाबाद एवं दरभंगा के बीच चलने वाली 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल एवं मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते चलने वाली 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में 22 मई एवं उसके बाद की तिथियों से बदलाव किया गया है. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संशोधित कोच संरचना के अनुसार 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल तथा 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04 कोच के बादले 03 कोच तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच के बदले 03 कोच लगेंगे.