Loading election data...

Indian railway: रेलवे लेकर आया यात्रियों के लिए सौगात, यूपी, बिहार, गुजरात, असम के यात्रियों को मिलेगी राहत

त्योहार और छुट्टियों के मौसम में भी भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स को आसानी से उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए कई सारे कदम उठाती है. गर्मी की छुट्टियों में अपने उन्हें वेटिंग लिस्ट की टेंशन से बचाने के लिए रेलवे ने कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2023 11:51 PM

Summer special trains: गर्मि की छुट्टि आने वाली है. ऐसे में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक नया सौगात लेकर आया है. ये सौगात है समर स्पेशल ट्रेनों का. वैसे तो अपने देश में ट्रेन से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. लेकिन त्योहार व छुट्टियों के मौसम में यात्रियों की संख्या में काफी बढ़त देखने को मिलती है. त्योहार और छुट्टियों के मौसम में भी भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स को आसानी से उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए कई सारे कदम उठाती है. गर्मी की छुट्टियों में अपने उन्हें वेटिंग लिस्ट की टेंशन से बचाने के लिए रेलवे ने कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे अलग-अलग जोन में कई सारी रूट पर इन ट्रेनों को चला रही है. प्रचंड गर्मी में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) भी यूपी, बिहार, गुजरात, असम समेत कई राज्य के यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन रही है.

समर स्पेशल ट्रेनों के रूट

  • गाड़ी संख्या 07230 – गुंटूर बनारस स्पेशल ट्रेन – 22 अप्रैल से 6 मई, 2023 के बीच 3 ट्रिप.

  • गाड़ी संख्या 07229 – बनारस गुंटूर स्पेशल ट्रेन – 24 अप्रैल से 8 मई, 2023 के बीच 3 ट्रिप.

  • गाड़ी संख्या 07007 – सिंकदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन – 23 अप्रैल से 7 मई, 2023 के बीच 3 ट्रिप.

  • गाड़ी संख्या 07008 – रक्सौल सिंकदराबाद स्पेशल ट्रेन – 25 अप्रैल से 9 मई, 2023 के बीच 3 ट्रिप

  • गाड़ी संख्या 07419 – तिरुपति दानापुर स्पेशल ट्रेन – 22 अप्रैल से 6 मई, 2023 के बीच 3 ट्रिप.

  • गाड़ी संख्या 07420 – दानापुर तिरुपति स्पेशल ट्रेन – 24 अप्रैल से 8 मई, 2023 के बीच 3 ट्रिप

Also Read: Post Office MIS: हर महीने तीन हजार कमाई का बंपर अवसर, जानिए क्या है ये स्कीम…
ट्रेनें अभी और भी हैं

  • गाड़ी संख्या 01117 – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस दानापुर स्पेशल ट्रेन – 23 अप्रैल से 18 जून, 2023 के बीच 17 ट्रिप.

  • गाड़ी संख्या 01118 – दानापुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन – 24 अप्रैल से 19 जून, 2023 के बीच 17 ट्रिप.

  • गाड़ी संख्या 05537 – दरभंगा अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस – 19 अप्रैल से 31 मई, 2023 के बीच 7 ट्रिप.

  • गाड़ी संख्या 05538 – अजमेर दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस – 20 अप्रैल से 01 जून, 2023 के बीच 7 ट्रिप.

  • गाड़ी संख्या 05671 – गुवाहाटी रांची स्पेशल एक्सप्रेस – 22 अप्रैल से 23 सितंबर, 2023 के बीच 23 ट्रिप

  • गाड़ी संख्या 05672 – रांची गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस – 23 अप्रैल से 24 सितंबर, 2023 के बीच 23 ट्रिप.

Next Article

Exit mobile version