Indian Railway: चार से 10 घंटे की देरी से पटना पहुंच रहीं ट्रेनें, होली पर आने वाले यात्री हो रहे परेशान

इलाहाबाद व छिवकी मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. मरम्मत कार्य की वजह से ट्रेक लेट हो रही हैं. हालांकि जल्द ही सभी ट्रेंने अपने समय से आने लगेंगी, क्योंकि वहां पर काफी तेजी से मरम्मत कार्य चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 6:08 PM

पटना. कोरोना काल समाप्त होने के बाद अभी सभी ट्रेनें चलने लगी हैं. लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन से एक बार फिर से रेलवे ट्रैक लोड बढ़ गया है. वहीं, दूसरी तरफ होली के त्योहार पर लोगों को जल्दी घर पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. मगर, बदले हालात में एक बार फिर से ट्रेनों की लेट लतीफी शुरू हो गयी है.

शनिवार को भी पटना जंक्शन पर कई ट्रेनें लेट पहुंचीं. श्रमजीवी से लेकर संघमित्रा तक तीन से चार घंटे लेट थीं. स्थिति यह थी कि ट्रेन नंबर 12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एलटीटी एक्सप्रेस के आने का सही समय सुबह 3:15 बजे है. लेकिन यह ट्रेन 9 घंटे 49 मिनट की देरी से करीब एक बजे पटना पहुंची़

त्योहार के लिए लौटने वाले यात्री हो रहे परेशान

ट्रेनों की देरी से होली को लेकर अपने राज्य लौट रहे लोग 12-12 घंटे की देरी से पहुंच रहे हैं. इससे मुसाफिर काफी परेशान हो रहे हैं. यह स्थिति स्पेशल ट्रेनों के अलावा रोजाना आने वाली ट्रेनों के साथ भी देखने को मिल रहा है. कमोबेश यही स्थिति बाकी ट्रेनों के साथ भी देखने को मिली.

वहीं पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इलाहाबाद व छिवकी मार्ग पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. मरम्मत कार्य की वजह से ट्रेक लेट हो रही हैं. हालांकि जल्द ही सभी ट्रेंने अपने समय से आने लगेंगी, क्योंकि वहां पर काफी तेजी से मरम्मत कार्य चल रहा है.

कोई चार तो कोई 10 घंटे लेट पहुंची ट्रेन

  • – 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस 7:40 के बदले 10:12 यानी ढाई घंटे लेट पटना पहुंची

  • – 12393 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 7:05 बजे के बदले एक घंटे देरी से 8 बजे पटना पहुंची

  • – 12142 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक, सुबह 3:15 के बदले 9 घंटे 49 मिनट की देरी से करीब एक बजे पहुंची

  • – 12149 पुणे पटना, सुबह 2:20 बदले सवा लेट 3:48 बजे दानापुर पहुंची

  • – 04060 आनंद विहार जयनगर होली स्पेशल 7:40 के बदले 9:48 बजे पहुंची

  • – 82356 सुविधा स्पेशल लेट की वजह से रद्द कर दी गयी है

Next Article

Exit mobile version