14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways: बिहार में पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए एनआइ का कार्य होना है.

Indian Railways: बिहार में पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर गोमतीनगर- मल्हौर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए एनआइ का कार्य होना है. इस वजह से पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस एक से तीन मार्च तक और अन्य 10 ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी.

Also Read: Indian Railways: यात्रियों की जेब पर बड़ी मार, IRCTC ने 25 रुपये तक महंगा किया ट्रेन में खाना,देखें पूरी लिस्ट

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

-12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं एक्सप्रेस : एक से तीन मार्च तक. – 12530 लखनऊ जं-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस : एक से तीन मार्च तक. – 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस : 20 व 27 फरवरी को. -15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस : 21 व 28 फरवरी को. – 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस :एक से तीन मार्च तक. – 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस : दो से चार मार्च तक. – 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस : 23 फरवरी व दो मार्च को. – 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस : 25 फरवरी व चार मार्च को. – 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस : 22 फरवरी से दो मार्च तक. – 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस : 23 फरवरी से तीन मार्च तक.

इन ट्रेनों का मार्ग होगा परिवर्तित

– 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल : 21 फरवरी से तीन मार्च तक गाजियाबाद-सीतापुर-मुरादाबाद बुढ़वल के रास्ते. – 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल :21 फरवरी से तीन मार्च तक बुढ़वल सीतापुर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते. -02563 बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल : 21 फरवरी से तीन मार्च तक बुढ़वलसीतापुर-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते . – 02564 नयी दिल्ली-बरौनी स्पेशल: 20 फरवरी से दो मार्च तक गाजियाबादमुरादाबाद-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते. – 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस : 24 फरवरी को मानकनगर-लखनऊमल्हौर के रास्ते. – 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस : 27 फरवरी को मल्हौर-लखनऊमानकनगर के रास्ते. – 12566 नयी दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस : 27 फरवरी से दो मार्च तक मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते. – 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस : दो मार्च को मल्हौरलखनऊ-मानकनगर के रास्ते. – 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस : 22, 26 फरवरी व एक मार्च को रोजा- सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते. – 15934 अमृतसर-न्यूतिनसुकिया एक्सप्रेस : 24 फरवरी को लखनऊसुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते . शार्ट टर्मिनेशन/ऑरिजनेशन: – 03219 पाटलिपुत्र-गोमतीनगर स्पेशल : 24 फरवरी को अयोध्या कैंट तक हीजायेगी. – 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल : 25 फरवरी को अयोध्या कैंट से ही चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें