Loading election data...

Indian Railways : पूर्व मध्य रेल के रास्ते 100वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस हुई रवाना, सांस बचाने में अहम रही रेलवे की भूमिका

शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के रास्ते 100वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हुई. 19 अप्रैल से अब तक पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, गया, डाल्टेनगंज, टोरी व अन्य स्टेशन होते हुए देश के विभिन्न राज्यों को जाने वाली खाली और लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2021 11:36 AM

पटना. शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के रास्ते 100वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हुई. 19 अप्रैल से अब तक पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, गया, डाल्टेनगंज, टोरी व अन्य स्टेशन होते हुए देश के विभिन्न राज्यों को जाने वाली खाली और लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी गयी हैं.

इनमें से 49 लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेेस वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली व उत्तर भारत के अन्य शहरों तक पहुुंचीं. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल की ऑक्सीजन एक्सप्रेस सेवाएं विभिन्न राज्यों में ग्रीन कोरिडोर के रास्ते लागातार अॉक्सीजन की आपूर्ति कर रही है.

पूर्व मध्य रेल से होकर गुजरने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस बिना कहीं रुके अधिकतम 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से चल रही है. देश में ऑक्सीजन संकट के दौरान रेलवे ने ऑक्सीजन आपूर्ति में अपनी महती भूमिका निभाई हैं जिससे लाखों लोगों की जान बचायी जा सकी है.

यशवंतपुर से दानापुर के लिए चलेगी एकतरफा समर स्पेशल ट्रेन

इधर, यशवंतपुर से दानापुर के लिए एकतरफा समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 07365 यशवंतपुर-दानापुर स्पेशल यशवंतपुर से शनिवार को रात सवा 12 बजे खुलेगी. यह गाड़ी आसनसोल, झाझा, किऊल होते हुए दानापुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 07367 यशवंतपुर-दानापुर स्पेशल 17 मई को चलेगी. यशवंतपुर से गोरखपुर के लिए समर स्पेशल चलायी गयी है. गाड़ी संख्या 07363 यशवंतपुर से 16 मई को चलेगी. यह गाड़ी विशाखापत्तनम, आसनसोल, झाझा, बरौनी, हाजीपुर, सिवान होते हुए गोरखपुर जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version