भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
बदले हुए समय पर ट्रेनों को चलाने के लिए तिथि निर्धारित कर ली गयी है. बीते दिनों भागलपुर से रवाना होनेवाली और इस रूट से गुजरने वाली 15 ट्रेनों के परिचालन का समय बदला गया था. इसे चलाने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड से मंजूर मिली थी. इसका तिथि निर्धारण हो गया है.
भागलपुर: अभी कुछ ही दिन पहले विक्रमशिला, गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कुल 15 ट्रेनों के समय में बदलाव की घोषणा हुई थी. बदले हुए समय पर ट्रेनों को चलाने के लिए तिथि निर्धारित कर ली गयी है. बीते दिनों भागलपुर से रवाना होनेवाली और इस रूट से गुजरने वाली 15 ट्रेनों के परिचालन का समय बदला गया था. इसे चलाने के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड से मंजूर मिली थी. इसका तिथि निर्धारण हो गया है. 15 से 19 मई के बीच सभी 15 ट्रेनें बदले समय पर चलेगी. सभी 15 ट्रेनों के समय में पांच से 20 मिनट तक का बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
-
मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस
-
मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
-
मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस
-
भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
-
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
-
साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी
-
हावड़ा-गया एक्सप्रेस
-
मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस
-
भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
-
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस
-
भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस
-
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस
-
बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी
-
गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस
-
गोड्डा-रांची एक्सप्रेस
Also Read: नमामि गंगे: मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक के रास्ते पर 30 ने कर रखा है कब्जा, सात दिनों में खाली करने का अल्टीमेटम
प्रारंभिक स्टेशन से ट्रेनों के खुलने की नयी समय-सारिणी व तिथि
15 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेनें
1. ट्रेन नंबर 13409 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : सुबह 5.40 बजे
खुलने का नया समय : सुबह 06.00 बजे
2. ट्रेन नंबर 13413 मालदा टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : शाम 07.15 बजे
खुलने का नया समय : शाम 07.35 बजे
3. ट्रेन नंबर 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : सुबह 05.30 बजे
खुलने का नया समय : सुबह 05.40 बजे
4. ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी :
वर्तमान समय : दिन के 02.30 बजे
खुलने का नया समय : दिन के 02.45 बजे
5. ट्रेन नंबर 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : शाम 07.50 बजे
खुलने का नया समय : रात 08.00 बजे
6. ट्रेन नंबर 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : दिन के 02.05 बजे
खुलने का नया समय : दिन के 02.10 बजे
7. ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : दिन के 11.50 बजे
खुलने का नया समय : दिन के 12.00 बजे
8. ट्रेन नंबर 13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी :
वर्तमान समय : सुबह 08.50 बजे
खुलने का नया समय : सुबह 09.00 बजे
9. ट्रेन नंबर 12349 गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : दोपहर12.45 बजे
खुलने का नया समय : दोपहर 01.05 बजे
Also Read: नीम हकिम खतरे जान, मुजफ्फरपुर में हर्निया के ऑपरेशन के बाद निकाली दोनों हाइड्रोशील, अस्पताल बंद, डॉक्टर फरार
16 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेनें
10. ट्रेन नंबर 13483 मालदा टाउन-देहली फरक्का एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : शाम 07.15 बजे
खुलने का नया समय : शाम 07.35 बजे
11. ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : दिन के 01.40 बजे
खुलने का नया समय : दिन के 01.55 बजे
17 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेनें
12. ट्रेन नंबर 12254 भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : दिन के 01.40 बजे
खुलने का नया समय : दिन के 01.55 बजे
13. ट्रेन नंबर 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : दोपहर 12.45 बजे
खुलने का नया समय : दोपहर 01.00 बजे
Also Read: बिहार: भागलपुर में मछली-भात खिलाने के बहाने से बुलाकर किसान की हत्या
18 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेन
14. ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : दिन के 01.10 बजे
खुलने का नया समय :दिन के 01.25 बजे
19 मई से समय बदलकर चलने वाली ट्रेन
15. ट्रेन नंबर 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस :
वर्तमान समय : सुबह 09.05 बजे
खुलने का नया समय : सुबह 09.20 बजे