Indian Railways: पटना और मुजफ्फरपुर रूट पर 23 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी बड़ी परेशानी, देखें लिस्ट
Indian Railways: उत्तर भारत में भारी बारिश और मुजफ्फरपुर रूट पर दोहरीकरण कार्य के लिए दिल्ली और पंजाब जाने वाली 23 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना पड़ेगा.
Indian Railways: उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण अलग-अलग जोन के कई स्ट्रेशनों के ट्रैक डूब गये हैं, जिससे ट्रेन परिचालन में असर पड़ गया है. यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे जोन से चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो ट्रेनों पंजाब मेल व महानंदा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन व चार ट्रेनों को आंशिक समापन के बाद चलायी जायेगी. यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी. इसके साथ ही, मुजफ्फरपुर रूट पर दोहरीकरण कार्य के लिए दिल्ली और पंजाब जाने वाली एक दर्जन अन्य ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
11 जुलाई को खुलनेवाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
11 जुलाई को खुलने वाली 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस
11 जुलाई को खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस
11 जुलाई को खुलने वाली 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस
11 जुलाई को खुलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस
11 जुलाई को खुलने वाली 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस
12 जुलाई को 12356 जम्मूतवी- पटना अर्चना एक्सप्रेस
12 जुलाई को खुलने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस
12 व 13 जुलाई को खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस
12 व 13 जुलाई को खुलने वाली 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
13 जुलाई को खुलने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस
Also Read: बिहार विधानसभा: तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा, भाजपा ने रिपोर्टिंग टेबल पर कुर्सी पटका
मुजफ्फरपुर रूट से रद्द ट्रेन की लिस्ट
05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल 13 जुलाई को बरौनी से रद्द
05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल 14 जुलाई को आनंद विहार से रद्द
05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल 13 जुलाई को अमृतसर से रद्द
05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 14 जुलाई को जयनगर से रद्द
05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 16 जुलाई को अमृतसर से रद्द
14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 14 जुलाई को सहरसा से रद्द
14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 12 जुलाई को अमृतसर से रद्द
12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 16 जुलाई को बरौनी से रद्द
12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 14 जुलाई को जम्मूतवी से रद्द
15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 16 जुलाई को सहरसा से रद्द
15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 17 जुलाई को अमृतसर से रद्द
15655 कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी,कटरा एक्सप्रेस 16 जुलाई को कामाख्या से रद्द
15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 17 जुलाई तक अमृतसर से रद्द
15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 18 जुलाई तक दरभंगा से रद्द
14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 17 जुलाई तक अमृतसर से रद्द
14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 19 जुलाई तक बनमनखी से रद्द