19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: 24 घंटे लोडिंग-अनलोडिंग का लक्ष्य पर मजदूर ही नहीं, अधिकारियों ने सुनी व्यापारियों की परेशानी

Indian Railways की गुड्स शेड में 24 घंटे सातों दिन लोडिंग-अनलोडिंग का लक्ष्य है. वर्तमान में 10 से 12 घंटे तक ही अनलोडिंग का काम हो पा रहा है. इसे और तेज करने की जरूर है. इससे रेलवे के साथ व्यवसायियों को भी फायदा होगा.

Indian Railways की गुड्स शेड में 24 घंटे सातों दिन लोडिंग-अनलोडिंग का लक्ष्य है. वर्तमान में 10 से 12 घंटे तक ही अनलोडिंग का काम हो पा रहा है. इसे और तेज करने की जरूर है. इससे रेलवे के साथ व्यवसायियों को भी फायदा होगा. कम समय में मुनाफा अच्छा होगा. यह बातें शनिवार की शाम नारायणपुर गुड्स शेड के निरीक्षण के दौरान व्यवसायियों के साथ बातचीत के दौरान पीसीओएम डॉ. मनोज कुमार ने व्यवसायियों से कहा.

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि इससे पूर्व की बैठक में व्यवसायियों द्वारा उठाये गये परेशानियों को भी रेलवे ने दूर किया है. इसके बावजूद लोडिंग-अनलोडिंग में तेजी नहीं आयी है. इसमें और तेजी लाने को व्यवसायियों से कहा. साथ ही एक बार फिर व्यवसायियों ने अपनी परेशानी पीसीओएम के समक्ष रखा. इसपर कहा कि रेलवे ने पहले ही 100 बेड का मजदूरों के ठहरने को शेड रेलवे तैयार करा चुकी है. साथ ही कैंटीन, शौचालय और पानी की व्यवस्था भी हो चुकी है. इसके बाद व्यवसायियों ने पीसीएमओ से लोडिंग-अनलोडिंग में तेजी लाने का वादा किया. कहा कि वर्तमान में रात के आठ बजे तक काम हो रहा है. जो 11 बजे के बाद तक होगा. सुबह पांच बजे से शुरू कराया जाएगा. करीब एक घंटे तक व्यवसायियो के साथ पीसीओएम ने बातचीत की.

गुड्स शेड का किया निरीक्षण

सोनपुर डीआरएम नीलमणि ने बताया कि शनिवार को गरहरा, बरौनी के अलावा नारायणपुर गुड्स शेड का निरीक्षण किया. व्यवसायियों से भी बातचीत की गयी. साथ ही लोडिंग-अनलोडिंग की क्षमता को बढ़ाने को विचार विमर्श किया गया. मालूम हो कि, गुड्स शेड के निरीक्षण के दौरान डीआरएम और अन्य रेल अधिकारियों ने नारायणपुर रैक प्वाइंट, मजदूरों के ठहरने को बने शेड, शौचालय, पानी की व्यवस्था और रेलवे लाइनों की संख्या आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीसीसीएम एसके प्रसाद, सीनियर डीसीएम प्रसन्ना कात्यायन, सीनियर डीओएम मो. इम्तेयाज, मुजफ्फरपुर स्टेशन डॉयरेक्टर मनोज कुमार व अन्य रेल पदाधिकारी साथ में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें