Indian Railways: मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली 50 ट्रेन आज हुई रद्द, करनी है यात्रा तो देख लें लिस्ट
Indian Railways के द्वारा हावड़ा-वर्धमान कॉर्ड लाइन और मेन लाइन के अप और डाउन लाइन पर नान इंटरलाकिंग के कारण तीन दिनों के लिए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. हावड़ा रेल मंडल के रसूलपुर और शक्तिगढ़ के बीच तीसरी नई रेल लाइन का निर्माण हो रहा है.
Indian Railways के द्वारा हावड़ा-वर्धमान कॉर्ड लाइन और मेन लाइन के अप और डाउन लाइन पर नान इंटरलाकिंग के कारण तीन दिनों के लिए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. हावड़ा रेल मंडल के रसूलपुर और शक्तिगढ़ के बीच तीसरी नई रेल लाइन का निर्माण हो रहा है. इसको लेकर रसूलपुर, पाल सीट और शक्तिगढ़ में मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इधर से गुजरने वाली करीब 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.
तीन दिनों का होगा पावर और ट्रैफिक ब्लॉक
आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ के अनुसार 14 से 16 सितंबर यानी तीन दिनों के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लाक रहेगा इसके कारण मुजफ्फरपुर से हावड़ा की ओर खुलने व गुजरने वाली करीब 10 ट्रेनें तीन दिनों के लिए कैंसिल कर दी गई है. इनमें 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस 13 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी. अप में 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस 14 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी. 13158 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 14 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 13157 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 13 को रद्द रहेगी.
बाघ एक्सप्रेस दिनों तक रद्द
15047 गोरखपुर-हावड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेस 15 सितंबर, 15048 हावड़ा-गोरखपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस 13 सितंबर, 13020 काठगोदाम से हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 12 से 18 सितंबर तक, 13019 हावड़ा से काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 14 से 16 सितंबर तक, 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15022 गोरखपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी. महवल-चकिया के बीच एनआई कार्य को लेकर 12 से 14 सितंबर तक आनंद विहार जाने वाली अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस व बरौनी से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस मोतिहारी मार्ग के बदले सीतामढ़ी, रक्सौल व सुगौली के रास्ते चलेगी. ट्रेन मोतीपुर व मोतिहारी आदि स्टेशनों से नहीं चलेगी. यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे के द्वारा स्टेशन के पूछताछ पर विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही IRCTC के वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग के वक्त ये जानकारी ग्राहकों को दी जा रही है.