12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के कारण बिहार से गुजरनेवाली 8 ट्रेंने रद्द, दक्षिण के लिए मिलीं एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर जल जमाव के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किये हैं. करीब 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि छह ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किये गये हैं.

पटना. उत्तर भारत में भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर जल जमाव के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किये हैं. करीब 8 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि छह ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किये गये हैं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तर भारत में हो रहे भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ जाने के कारण संरक्षा की दृष्टिकोण से निम्नालिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. साथ ही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु गोमो-कोडरमा- गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-नांदेड़-सिकंदराबाद-चेन्नई इगमोर के रास्ते ताम्बरम और धनबाद के मध्य गाड़ी संख्या 06077/06078 ताम्बरम-धनबाद-ताम्बरम स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

रद्द ट्रेनों की सूची

  • 1. दिनांक 12.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन रद्द.

  • 2. दिनांक 12.07.23 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

  • 3. दिनांक 12.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

  • 4. दिनांक 13.07.23 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

  • 5. दिनांक 13.07.23 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12325 कोलकाता-नागलडैम एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

  • 6. दिनांक 13.07.23 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

  • 7. दिनांक 16.07.23 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

  • 8. दिनांक 17.07.23 को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12316 उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 1. दिनांक 12.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर के बजाए लखनऊ से किया जायेगा.

  • 2. दिनांक 12.07.23 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ देहरादून के बजाए मुरादाबाद से किया जायेगा.

  • 3. दिनांक 12.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जम्मूतवी के बजाए सहारनपुर से किया जायेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • 1. दिनांक 12.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सब्जीमंडी-नई दिल्ली-साहिबाबाद के रास्ते किया जायेगा.

ताम्बरम और धनबाद के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन

गाड़ी संख्या 06077 ताम्बरम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल दिनांक 14.07.2023 (शुक्रवार) को ताम्बरम से 22.00 बजे खुलकर, 22.30 बजे चेन्नई इग्मोर शनिवार को सिकंदराबाद 12.40 बजे, रविवार को 12.50 बजे जबलपुर, 22.20 बजे डीडीयू, 23.45 बजे सासाराम, सोमवार को 00.05 बजे डेहरी ऑन सोन, 01.35 बजे गया, 02.43 बजे कोडरमा, 04.00 बजे गोमो रूकते हुए 05.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 06078 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल 18.07.2023 (मंगलवार) को धनबाद से 15.35 बजे खुलकर 16.15 बजे गोमो, 17.35 बजे कोडरमा, 18.50 बजे गया, 19.43 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.00 बजे सासाराम, 21.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बुधवार को 06.00 बजे जबलपुर, 10.00 बजे इटारसी, गुरूवार को 06.20 बजे सिकंदराबाद, 20.45 बजे चेन्नई इग्मोर रुकते हुए 22.00 बजे ताम्बरम पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें