Indian Railways: रेलवे ने बिहार की जनता को दिया बड़ा तोहफा, फिर से पटरियों पर दौड़ेगी आपकी ट्रेन…

Indian Railways News पटना-मोकाना पैसेंजर ट्रेन और गाड़ी संख्या- 63272, मोकामा-पटना पैसेंजर ट्रेन की सेवाएं फिलहाल स्थगित हैं. रेलवे अब इस ट्रेन को नए नंबर के साथ दोबारा शुरू करने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 4:32 PM

Indian Railways News: पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार (Bihar) के लिए एक बड़ी घोषणा की है.रेलवे की इस घोषणा के बाद पटना से मोकामा की यात्रा करने वाले यात्री खुशी से झुम गए हैं. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने पटना और मोकामा के बीच एक बार फिर से शुरू करने जा रही है. पटना से मोकामा की यात्रा करने वाले यात्रियों को इसकी काफी दिनों से इंतजार था. कोरोना काल में इस ट्रेन के बंद होने से मोकामा से पटना आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुआ करता था.

बताते चलें कि गाड़ी संख्या- 63271, पटना-मोकाना पैसेंजर ट्रेन और गाड़ी संख्या- 63272, मोकामा-पटना पैसेंजर ट्रेन की सेवाएं फिलहाल स्थगित हैं. रेलवे अब इस ट्रेन को नए नंबर के साथ दोबारा शुरू करने जा रही है. पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या- 03378, पटना-मोकामा स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से सुबह 05.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और सुबह 09.10 बजे मोकामा पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या- 03377, मोकामा-पटना स्पेशल ट्रेन दोपहर 15.30 बजे मोकामा से प्रस्थान करेगी और शाम 18.50 बजे पटना पहुंचेगी.इस ट्रेन के शुरू होने से बिहार के एक बड़े एरिया को बड़ी सहुलियत होगी.रेलवे सूत्रों के अनुसार ये स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से अगले आदेश तक यात्रियों की सेवा में पटरियों पर दौड़ती रहेगी.

पटना और मोकामा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 63271/63272 पटना-मोकामा-पटना पैसेंजर ट्रेन अपनी यात्रा में दोनों दिशाओं में सिवनर हॉल्ट, बरहपुर हॉल्ट, मोर, कन्हाईपुर, पुनारख, लेमुआबाद, रैली इंग्लिश हॉल्ट, बाढ़, अचुआरा हॉल्ट, अथमल गोला, जय प्रकाश माहुलि, बख्तियारपुर जंक्शन, टेका बीघा, सलीमपुर बिहार, करौटा, मंझौलीग्राम हॉल्ट, खुसरोपुर, हरदास बीघा, बुधदेवचक यादव नगर, फतुहा जंक्शन, बंका घाट, दीदारगंज, पटना साहेब, गुलजारबाग और राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकती थी.

Next Article

Exit mobile version