Loading election data...

बिहार के रेल यात्री ध्यान दें! कोहरे को लेकर विक्रमशिला समेत भागलपुर रूट की इन ट्रेनों का बड़ा अपडेट जानें

Bihar Train News: घने कोहरे के कारण ट्रेनों का पहिया भी थम चुका है. कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल ,विक्रमशिला एक्सप्रेस व गरीब रथ जैसे ट्रेनों के यात्रियों की परेशानी बढ़ी है. ट्रेनें लेट चल रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 7:41 AM

Bihar Train News: घने कोहरे के कारण भागलपुर रूट की ट्रेनें देरी से चल रही है. सोमवार रात पहुंचने वाली डाउन फरक्का एक्सप्रेस मंगलवार दोपहर 1.12 बजे भागलपुर पहुंची. यह ट्रेन 11 घंटे लेट से पहुंची थी. इस ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का समय रात 2.14 बजे निर्धारित है.

विक्रमशिला एक्सप्रेस व ब्रह्मपुत्र मेल की जानकारी

विक्रमशिला एक्सप्रेस मंगलवार को भागलपुर में रद्द रही. जबकि, डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से रात 12 बजे के बाद भागलपुर पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. बीते सोमवार को यह ट्रेन रात 12 बजे के बाद भागलपुर पहुंची थी. भागलपुर पहुंचने का समय सुबह 8.15 बजे निर्धारित है. ब्रह्मपुत्र मेल 10 घंटे की देरी चल रही है. यह ट्रेन भी सुबह तक भागलपुर पहुंचेगी.

गरीब रथ एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही

डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही थी. इस कारण भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए अप गरीब रथ का रि-शेड्यूल रात के 9 बजे किया गया है. वहीं, डाउन फरक्का एक्सप्रेस के देरी से पहुंचने के कारण मालदा से खुलने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस को री-शेड्यूल किया गया है. यह रात 12.05 पर खुलेगी. जबकि इसके वहां से खुलने का समय शाम के 7.15 बजे निर्धारित है. यह ट्रेन भागलपुर रात 3 बजे के बाद पहुंचेगी.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर का पारा@ 4.5 डिग्री, आसपास के जिलों में भी कनकनी व कोहरा, इस दिन से घटेगी ठंड…

विंध्याचल में दो मिनट के लिए रुकेगी ये ट्रेन

बता दें कि प्रयागराज में माघ मेला को देख उत्तर मध्य रेलवे ने विन्ध्याचल स्टेशन पर 14, 15, 21, 22 26 व 27 जनवरी को मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है. भागलपुर के रास्ते चलने वाली ब्रह्मपुत्र और गुवहाटी- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस विंध्याचल में दो मिनट के लिए रुकेगी.

भागलपुर जिले में भीषण ठंड व शीतलहर का दौर

भागलपुर जिले में भीषण ठंड व शीतलहर का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. दिनभर बर्फीली हवा चलने के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान पांच अंक कम होकर 13.5 डिग्री रहा. वहीं न्यूनतम तापमान आधा डिग्री कम होकर 4.5 तक पहुंच गया. 

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version