Indian Railways: बिहार के जमालपुर-किऊल रूट की ये ट्रेनें 21 फरवरी तक कैंसिल, कई ट्रेनें रास्ते से ही लौटेंगी..

Indian Railways: क्यूल-लखीसराय-शेखपुरा रेलवे स्टेशनों पर 19 से 21 फरवरी तक नन इंटरलॉकिंग कार्य होना है. जिसे लेकर जमालपुर रूट की ट्रेनों का परिचालन बाधित है. इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल तो कई ट्रेनों को तय गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 6:30 AM
an image

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन अंतर्गत क्यूल-लखीसराय-शेखपुरा रेलवे स्टेशनों पर 19 से 21 फरवरी तक नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा. इस दौरान लखीसराय-शेखपुरा रेलखंड का दोहरीकरण भी किया जायेगा. जिसको लेकर जमालपुर से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेन के परिचालन प्रभावित होगी. पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर के. एन. चंद्रा ने बताया कि इस कार्य को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के दर्जनों ट्रेनों के परिचालन भी प्रभावित रहेंगे.

ये मेल एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी पूरी तरह कैंसिल

  • 19 फरवरी को 13415 अप मालदा टाउन-पटना जंक्शन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

  • 20 फरवरी को 13416 डाउन-पटना मालदा टाउन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

  • 19 से 21 फरवरी तक 13419 अप और 13420 डाउन भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

ये स्पेशल ट्रेन भी रहेगी कैंसिल

  • 18 से 21 फरवरी तक 03616 डाउन गया-जमालपुर स्पेशल एक्सप्रेस कैंसिल.

  • 19 से 22 फरवरी तक 03615 अप जमालपुर-गया स्पेशल एक्सप्रेस कैंसिल.

  • 18 से 21 फरवरी तक 05510 डाउन जमालपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन कैंसिल.

  • 19 से 22 फरवरी तक 05509 अप सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन कैंसिल.

  • 19 से 22 फरवरी तक 05404 डाउन गया-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन कैंसिल.

Also Read: होली पर घर आना हुआ आसान, रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए शुरू की 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें कब चलेगी ट्रेन
तय गंतव्य से पहले इन ट्रेनों की होगी वापसी

  • मालदा से क्यूल के बीच चलने वाली 13409 अप और 13410 डाउन क्यूल-मालदा-क्यूल इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 21 फरवरी तक क्यूल जंक्शन नहीं जायेगी और यह ट्रेन अभयपुर तक ही चलेगी. साथ ही अभयपुर से ही वापस मालदा टाउन के लिये रवाना हो जायेगी.

  • हावड़ा-गया एक्सप्रेस जमालपुर नहीं आयेगी और भागलपुर से ही वापस हावड़ा जायेगी.

  • 18 से 20 फरवरी तक 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस गया तक नहीं आयेगी और भागलपुर तक की चलेगी. साथ ही वहीं से हावड़ा के लिये रवाना हो जायेगी.

  • 19 से 21 फरवरी तक 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस हावड़ा से भागलपुर तक ही चलेगी और भागलपुर से वापस हावड़ा चली जायेगी.

कई पैसेंजर ट्रेन का धनौरी तक ही होगा परिचालन

  • 03477 अप जमालपुर-किऊल पैसेंजर 19 से 21 फरवरी तक किऊल नहीं जायेगी. जिसके कारण यह ट्रेन इस दौरान धनौरी से ही वापस लौट जायेगी.

  • 03478 डाउन क्यूल-जमालपुर पैसेंजर 19 से 21 फरवरी तक धनौरी से ही वापस जमालपुर लौट जायेगी.

  • 03433 अप जमालपुर-किऊल स्पेशल पैसेंजर क्यूल के बदले धनौरी तक ही जायेगी.

  • 03434 डाउन क्यूल-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 19 से 21 फरवरी तक धनौरी से ही वापस जमालपुर चलेगी.

  • 05407 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर 18 से 21 फरवरी तक गया नहीं जायेगी और जमालपुर तक ही चलेगी. जहां से वापस रामपुरहाट के लिये रवाना हो जायेगी.

Exit mobile version