Bihar Train News : होली में बिहार आने वाले लोगों ने काफी पहले ही ट्रेनों के टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. लेकिन इस बार भी बिहार से बाहर रहने वाले प्रवासी आसानी से अपने घर नहीं लौट पाएंगे. उनके लिए पहले तो ट्रेन में कंफर्म टिकट ले लेना एक जद्दोजहद है वहीं अब कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, जिससे लोगों की समस्या और अधिक बढ़ गयी है. भागलपुर रेलखंड की चार जोड़ी ट्रेनें फरवरी के अंत तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल रहेगी.
भागलपुर रूट की कई ट्रेनें इस माह कैंसिल रहेगी. ये फैसला अचानक नहीं लिया गया है बल्कि संभावित कोहरे को ध्यान में रखते हुए एहतियातन नवंबर में ही ये घोषणा कर दी गयी थी कि अगले कुछ महीनों में ट्रेनों के परिचालन प्रभावित रहेंगे. इसी के अंतर्गत इन ट्रेनों को अलग-अलग तिथि में रद्द रखा जाएगा. हालाकि अब कोहरे की समस्या अधिक नहीं है इसलिए ऐसा संभव भी है कि रेलवे कुछ निर्णय ले. लेकिन फिलहाल ये ट्रेनें कैंसिल ही रहेंगी.
विक्रमशिला एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, गरीब रथ व गया कामख्या एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित है. विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 मार्च तक रद्द रहेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेगी. भागलपुर और आनंदविहार के बीच सप्ताह में तीन दिन एक तरफ से चलने वाली गरीब रथ भागलपुर से गुरुवार और आनंद विहार से बुधवार को रद्द रहेगी.
Also Read: Bihar: मोहन भागवत व बाबा रामदेव आ रहे भागलपुर, गंगा से लेकर सड़क तक कड़ा रहेगा पहरा, जानें तैयारी..
कामख्या-गया एक्सप्रेस सोमवार को और गया- कामख्या एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द रहेगी. मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस मंगलवार व शनिवार को रद्द रहेगी. जबकि नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस रविवार और गुरुवार को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर- ट्रेन का नाम- रद्द तिथि
-
12367- विक्रमशिला अप- 9,14,16,21,23 व 28 फरवरी
-
12368- विक्रमशिला डाउन- 8,10,15,17,22,24 फरवरी व 1 मार्च
-
22405- गरीब रथ अप- 9,16,23 फरवरी
-
22406- गरीब रथ डाउन- 8,15 और 22 फरवरी
-
14003- फरक्का अप- 7,11,14,18,21,25 और 28 फरवरी
-
14004- फरक्का डाउन- 9,12,16,19,23 व 26 फरवरी
-
15619- गया-कामख्या अप- 7, 14, 21 व 28 फरवरी
-
15620- गया-कामख्या डाउन- 13,20 व 27 फरवरी
Posted By: Thakur Shaktilochan