18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: बिहार में कई ट्रेनों के रूट आज से बदले, गरीब रथ व विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत पूरी लिस्ट देखें

Indian Railways: दानापुर डिवीजन के अंतर्गत क्यूल-लखीसराय-शेखपुरा रेलवे स्टेशनों पर 19 से 21 फरवरी तक नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. गरीब रथ व विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें आज से रूट बदलकर चलेंगी.

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस डिवीजन के अंतर्गत क्यूल-लखीसराय-शेखपुरा रेलवे स्टेशनों पर 19 से 21 फरवरी तक नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर कई ट्रेनों का डायवर्ट किया गया है.

  • 22948 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 20 फरवरी को रतनपुर, मुंगेर, बरौनी, मोकामा के रास्ते डायवर्टेड रूट से चलेगी.

  • 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 से 21 फरवरी तक जमालपुर नहीं आयेगी और रतनपुर, मुंगेर, बरौनी, मोकामा के डायवर्टेड रूट से चलेगी.

  • 12336 डाउन लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी को मोकामा, बरौनी, मुंगेर और रतनपुर के रास्ते भागलपुर जायेगी. यह ट्रेन जमालपुर नहीं पहुंचेगी.

विक्रमशिला समेत इन ट्रेनों के रूट बदले

  • 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 और 20 फरवरी को रतनपुर, मुंगेर, बरौनी और मोकामा के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन जमालपुर नहीं आयेगी.

  • 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 से 20 फरवरी तक मोकामा, बरौनी, मुंगेर और रतनपुर के रास्ते भागलपुर जायेगी तथा जमालपुर नहीं आयेगी.

  • 12349 अप गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस भी 20 फरवरी को जमालपुर नहीं आयेगी और रतनपुर, मुंगेर, बरौनी के रास्ते मोकामा होते हुये डायवर्टेड रूट से चलेगी.

  • 13413 अप मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 20 फरवरी को मालदा टाउन, कटिहार, बरौनी, मोकामा के रास्ते चलेगी और जमालपुर नहीं जायेगी.

Also Read: Indian Railways: बिहार के जमालपुर-किऊल रूट की ये ट्रेनें 21 फरवरी तक कैंसिल, कई ट्रेनें रास्ते से ही लौटेंगी..
फरक्का एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों के रूट बदले

  • 13483 अप मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 19 फरवरी को मालदा से कटिहार बरौनी के रास्ते मोकामा होते हुये जायेगी और जमालपुर नहीं पहुंचेगी.

  • 13484 डाउन दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस 19 फरवरी को मोकामा, बरौनी, कटिहार के रास्ते मालदा टाउन चली जायेगी.

  • 22405 अप भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 21 फरवरी को जमालपुर नहीं आयेगी और रतनपुर, मुंगेर, बरौनी के रास्ते मोकामा होते हुये चलेगी.

  • 22006 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 20 फरवरी को मोकामा, बरौनी, मुंगेर, रतनपुर के रास्ते भागलपुर चली जायेगी.

 कामाख्या एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों के रूट बदले

  • 15658 अप कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 18 से 20 फरवरी तक कटिहार, बरौनी, मोकामा के डायवर्टेड रूट से चलेगी और जमालपुर नहीं आयेगी.

  • 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 18 से 20 फरवरी तक मोकामा, बरौनी, कटिहार के डायवर्टेड रूट से चलेगी.

  • 18185 डाउन टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस 20 फरवरी को जसीडीह, गोड्डा के रास्ते चलेगी और जमालपुर नहीं जायेगी.

  • 18186 अप गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस 21 फरवरी को गोड्डा-जसीडीह के रास्ते चलेगी और जमालपुर नहीं आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें