18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: बिहार की ये 16 ट्रेनें 4 और 5 मार्च को कैंसिल रहेंगी, कई ट्रेनों के बदले गए रूट, देखें लिस्ट

Bihar Train News: बिहार के रेल यात्री ध्यान दें. खगड़िया में रेलवे की ओर से किए जाने वाले एनआइ कार्य को लेकर दो दिनों के लिए कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिए गए हैं जबकि

Bihar Train News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी है. खगड़िया स्टेशन पर एनआइ कार्य को लेकर दो दिनों के लिए कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. आगामी 4 एवं 5 मार्च को आधा दर्जन से अधिक सवारी गाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया गया है. जानिए रेलवे के इस कार्य से किन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

आधा दर्जन से अधिक सवारी गाड़ियों का परिचालन रद्द

कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना अंतर्गत खगड़िया से अलौली के बीच सवारी गाड़ियों के परिचालन को लेकर आगामी चार व पांच मार्च को खगड़िया स्टेशन पर एनआई किया जायेगा. जिसको लेकर रेल मंडल सोनपुर ने आगामी 4 एवं 5 मार्च को आधा दर्जन से अधिक सवारी गाड़ियों का परिचालन को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के परिचालन में आंशिक संशोधन किया गया है.

सहरसा -समस्तीपुर व कटिहार की ट्रेनें रद्द

सोनपुर मंडल के पीआरआई सुबोध कुमार ने इस संबंध में बताया कि कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली (गाड़ी संख्या 05263/ 052 64), सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली सहरसा स्पेशल( गाड़ी संख्या 05221/05222), सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली (गाड़ी संख्या 05275/05276), समस्तीपुर से कटिहार जाने वाली, समस्तीपुर स्पेशल( गाड़ी संख्या 03316/03317) को दो दिनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है.

Also Read: तमिलनाडु में कम पैसे लेकर काम करना बिहार-यूपी के मजदूरों को पड़ रहा भारी? अरमान कर रहा कत्लेआम का दावा…
कटिहार से बरौनी जाने वाली गाड़ी रद्द

सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली (गाड़ी संख्या 05243/05244), समस्तीपुर से सहरसा जाने वाली गाड़ी ( संख्या 05292/05291) समस्तीपुर से सहरसा जाने वाली (05278/05277) एवं कटिहार से बरौनी जाने वाली गाड़ी संख्या 05249/05250) को आगामी चार एवं पांच मार्च को रद्द कर दिया गया है.

जमालपुर-खगड़िया के ट्रेनों का परिचालन रूट बदलकर

इसी तरह आगामी पांच मार्च को जमालपुर-खगड़िया के ट्रेनों का परिचालन उमेश नगर स्टेशन से किया जायेगा. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लंबी व कम दूरी की ट्रेनों को रूट बदलकर अथवा नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है. पी आर आई ने बताया कि ट्रेनों को रूट बदलकर व नियंत्रित कर चलाने की प्रक्रिया तीन मार्च से ही शुरू कर दी जायेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें