Loading election data...

Indian Railways: त्योहार आते ही टिकटों की कालाबाजारी हुई शुरू, रेलवे ने 58 दलालों से मिले 1650 टिकट

Indian Railways में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण है कि त्योहार का मौसम आते ही पूरे राज्य में टिकट के दलाल काफी सक्रिय हो गए हैं. त्योहारों के मौसम में यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट मिल सके इसके लिए कई जगह छापेमारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 8:55 PM

Indian Railways में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका कारण है कि त्योहार का मौसम आते ही पूरे राज्य में टिकट के दलाल काफी सक्रिय हो गए हैं. त्योहारों के मौसम में यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट मिल सके, इसके लिए पूर्व मध्य रेल ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन सहित अन्य कई कदम उठाये हैं. रेल सुरक्षा बल ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सभी रेल मंडलों में रेल टिकटों की कालाबाजारी व टिकट दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ ने एक दिन में 58 बिचौलियों को पकड़ा.

26 लाख से ज्यादा के मिले टिकट

पूमरे के सीपीआरओ ने बताया कि रेल सुरक्षा बल ने पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में 11 अक्तूबर को रेल टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त बिचौलियों, आइआरसीटीसी के एजेंटों व ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ विशेष छापेमारी की. इस दौरान एक दिन में टिकट कालाबाजारी के 55 मामले विभिन्न आरपीएफ पोस्ट में दर्ज किये गये. 58 बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया गया. मुजफ्फरपुर आरपीएफ ने भी बीते दिन नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट के शेखपुर ढाब में दो दुकानों में छापेमारी कर दो बिचौलियों को दबोचा है. गिरफ्तार बिचौलियों से आगे की अलग तिथि के लिए बुक एक लाख 64 हजार रुपये मूल्य के 94 टिकट, जबकि पूर्व की यात्रा तिथि के लिए बुक हुए लगभग 23.5 लाख रुपये मूल्य के 1650 टिकट बरामद किये गये. रेलवे के द्वारा यात्रियों को सख्त संदेश दिया गया है कि वो किसी दलाल के टिकट न खरीदें. अगर ऐसे किसी टिकट पर यात्री यात्रा करते पकड़े जाते हैं तो उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रेल मंडलों में हुई गिरफ्तारी

डीडीयू – 11 केस 11 गिरफ्तारी

धनबाद – 07 केस 07 गिरफ्तारी

सोनपुर – 14 केस 14 गिरफ्तारी

समस्तीपुर – 11 केस 14 गिरफ्तारी

Next Article

Exit mobile version