बिहार संपर्क, मौर्या व बाघ एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, जानें कितने देर से खुलेगी ट्रेन

Indian Railways: गोरखपुर छपरा ग्रामीण के बीच निर्माण कार्य के कारण बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक अप्रैल को दरभंगा से 300 मिनट देरी से रवाना की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 2:28 PM

Indian Railways: गोरखपुर छपरा ग्रामीण के बीच निर्माण कार्य के कारण बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक अप्रैल को दरभंगा से 300 मिनट देरी से रवाना की जायेगी. 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस एक अप्रैल को बलिया से 250 मिनट लेट रवाना होगी. 15027 हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 31 मार्च को हटिया से 180 मिनट देरी से रवाना होगी. 18182 थावे टाटा एक्सप्रेस एक अप्रैल को थावे से 100 मिनट लेट रवाना होगी.

120 देर से खुलेगी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

13019 बाघ एक्सप्रेस 31 मार्च को हावड़ा से 90 मिनट देरी से चलेगी. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक अप्रैल को 120 मिनट देरी से दरभंगा से खुलेगी. वैशाली को भी नियंत्रित किया गया है. 14673 जयनगर अमृतसर एक अप्रैल को 60 मिनट कंट्रोल होकर चलेगी, जबकि 12562 स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस 31 मार्च को 90 मिनट कंट्रोल होकर चलेगी. 12492 जम्मू तवी बरौनी 31 मार्च को लखनऊ में 30 मिनट नियंत्रित होगी. 15622 आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 31 मार्च को 30 मिनट कंट्रोल करके चलेगी.

Also Read: पटना से रांची के बीच 25 अप्रैल से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें नया शॉर्टकट रूट, टाइमिंग और बुकिंग की डिटेल
आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट

31 मार्च को 02564 बरौनी क्लोन एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट नरकटियागंज मुजफ्फरपुर होते हुए रवाना होगी. इसी रूट पर 15280 आनंद विहार टर्मिनस सहरसा एक्सप्रेस 31 मार्च को रवाना होगी. बरौनी क्लोन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर नरकटियागंज गोरखपुर होते हुए रवाना होगी. 14674 अमृतसर एक्सप्रेस 31 मार्च को रवाना होगी. 12554 वैशाली एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट छपरा ग्रामीण, सीवान होते हुए 31 मार्च को रवाना होगी. बता दें कि हाल ही में इसी रेलवे रुट में निर्माण कार्य के लिए रेलवे के द्वारा मेगा ब्लॉक भी लगाया गया था. इसके कारण कई ट्रेन प्रभावित हुई थी.

Also Read: बिहार में भाजपा आलाकमान का दूसरा बड़ा फैसला, सम्राट चौधरी के बाद अब इस नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी..

Next Article

Exit mobile version