Indian Railways ने रद्द की 264 ट्रेनें, जानें कितनी डायवर्ट और रिशेड्यूल हुई, फटाफट देखें यहां लिस्ट…

Indian Railways मौसम के साथ साथ देशभर में अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled Today)किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 1:08 PM

भारतीय रेलवे से आप सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. सफर करने से पहले आप पहले यहां पर चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस. मौसम समेत कई कारणों से रेलवे ने देशभर में आज यानी 4 सितंबर, 2022 को डिपार्चर होने वाली 264 ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains today) कर दिया है. ऐसे में आप यात्रा करने से पहले यहां जान लें कि आपकी ट्रेन रद्द या डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं की गई है?

नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों (cancelled trains on 24 August 2022) की लिस्ट अपडेट किया है. रेलवे कैंसिल ट्रेन को लेकर कहा कि देशभर में मौसम खराब समेत कुछ और कारणों के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे के इस फैसले से (Train Cancelled Today)आज यात्रा करने यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

रेलवे सूत्रों का कहना है कि मौसम के साथ साथ देशभर में अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled Today)किया गया है.

ऐसे चेक करें अपने ट्रेनों की लिस्ट

आप सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं. स्‍क्रीन पर आपको दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा. वहां आप क्लिक करें.आपके क्लिक करते ही आपको कई विकल्‍प मिलेंगे. जिनमें से आपको एक रद्द की गई ट्रेनों का विकल्‍प मिलेगा. आपको रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखनी है तो आप उसपर क्लिक करें. ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुने और उसपर क्लिक करें. फिर इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए आप रिश‍ेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्‍ट भी चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, कहीं वह तो कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल नहीं है.

Next Article

Exit mobile version