17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की ये 11 ट्रेनें शनिवार को रहेंगी कैंसिल, कविगुरु एक्सप्रेस रहेगी लेट, एक ट्रेन रास्ते से ही होगी वापस..

बिहार की 11 ट्रेनें शनिवार को कैंसिल रहेंगी. रेलखंड पर मरम्मत कार्य को लेकर रेलवे ने एक दिन के लिए बड़ा फेरबदल किया है. एक एक्सप्रेस ट्रेन लेट रहेगी. जबकि एक ट्रेन बीच रास्ते से ही वापस लौट जाएगी. जानिए क्या है रेलवे की पूरी योजना..

Bihar Train News: बिहार में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये जरुरी सूचना है. अगर आप भागलपुर-बांका रेलखंड पर कहीं की यात्रा करने वाले हैं तो शनिवार को यात्रा करने से पहले इस खबर को जरुरत पढ़ लें. क्योंकि शनिवार को इस रूट पर 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी. भागलपुर-हंसडीहा और बांका रेलमार्ग पर 29 अप्रैल शनिवार को ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. दरअसल 11 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेगी, तो एक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन देरी होगा. वहीं एक पैसेंजर ट्रेन रास्ते से लौट जायेगी. यानी भागलपुर-गोड्डा डीएमयू हंसडीहा तक ही चलेगी. भागलपुर-बांका रेलखंड पर मरम्मत कार्य को लेकर रेलवे ने ये फैसला लिया है.

कविगुरु एक्सप्रेस को लेकर जानकारी

कविगुरु एक्सप्रेस हावड़ा से एक घंटे देरी से रवाना होगी. ट्रेनों के रद्द करने व परिचालन में बदलाव संबंधी निर्णय पुल मेंटेनेंस कार्य कराने को लिया गया है. इससे संबंधित पूर्व रेलवे ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. भागलपुर-बांका रेलखंड के टिकानी एवं धौनी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 50 व 55 का मेंटेनेंस कार्य होना है. इसके मद्देनजर 28 एवं 29 अप्रैल को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है.

Also Read: आनंद मोहन की रिहाई का बिहार में चुनावों पर क्या असर पड़ेगा? जानिए सियासी इतिहास और आगे की संभावना
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन 03452/03449 एवं 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डीएमयू

  • ट्रेन नंबर 03444/03443 एवं 03446/03445 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डीएमयू

  • ट्रेन नंबर 03441 हंसडीहा-भागलपुर डीएमयू

  • ट्रेन नंबर 03633/03634 जमालपुर-देवघर पैसेंजर

02 मई को गया-कामख्या एक्सप्रेस चलेगी रूट बदलकर

भागलपुर होकर चलने वाली गया-कामख्या एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. 02 मई को गया से खुलने वाली यह ट्रेन बोंगाइगांव-रंगिया-कमाख्या के रास्ते डायवर्ट कर चलायी जायेगी. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल में 28 अप्रैल से 02 मई तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य कराना सुनिश्चित हुआ है. इसके मद्देनजर कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. इसमें भागलपुर रेलखंड की उक्त ट्रेन शामिल है. गया-कामख्या एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर चलाने संबंधी पूर्व रेलवे ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें