24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian railways: कटिहार से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के समय सारणी में किया बदलाव, देखें लिस्ट

IRCTC: कटिहार से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों के समय सारणी में किया बदलाव नये समय से ट्रेनों का परिचालन होगा. भारतीय रेल ने यात्रीवाही ट्रेनों के लिए अपनी नयी अखिल भारतीय समय सारिणी एक अक्टूबर से प्रभावी होने की सूचना जारी की है.

Indian railways: कटिहार-हावड़ा सहित कटिहार से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों के समय सारणी में किया बदलाव नये समय से ट्रेनों का परिचालन होगा. भारतीय रेल ने यात्रीवाही ट्रेनों के लिए अपनी नयी अखिल भारतीय समय सारिणी एक अक्टूबर से प्रभावी होने की सूचना जारी की है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसपंर्क पदाधिकारी सव्यसाची डे ने दी. उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से जारी नये समय सारणी के अनुसार कई निर्धारित विशेष ट्रेनों के प्रस्थान, समापन स्टेशनों और ठहराव पर समय को संशोधित किया गया है. इसके अलावा यात्रा समय को कम करने के लिए कुछ ट्रेनों को गति बढ़ायी गयी है.

55 ट्रेन नये समय सारणी के अनुसार होगी परिचालित

एक अक्टूबर से नये समय सारणी के अनुसार ट्रेनों का परिचालन होगा. पूसी रेल के अधिकार क्षेत्र में 55 ट्रेनों के यात्रा समय को 15 मिनट से 155 मिनट तक घटाया गया है. 12423 डिब्रुगढ़ टाउन – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 20 मिनट, 13281 डिब्रूगढ़ -राजेंद्रनगर एक्सप्रेस 90 मिनट, 15754 गुवाहाटी-अलीपुरद्वार जंक्शन एक्सप्रेस 80 मिनट, 12424 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस 55 मिनट, 13181 कोलकाता-सिलघाट टाउन काजीरंगा एक्सप्रेस 75 मिनट.

15478 गोमतीनगर- कामाख्या एक्सप्रेस 60 मिनट, 15417 अलीपुरद्वार जंक्शन- सिलघाट टाउन राज्य रानी एक्सप्रेस 65 मिनट, 15629 ताम्बरम -सिलघाट टाउन नगांव एक्सप्रेस 65 मिनट, 15647 लोकमान्य तिलक- गुवाहाटी एक्सप्रेस 70 मिनट, 15904 चंडीगढ़ – डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 155 मिनट, 20504 नई दिल्ली -डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 50 मिनट घटाया गया है.

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

एन एफ रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि 12504 (अगरतला – एसएमवीटी बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस), 12423 (डिब्रुगढ़ टाउन – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस), 12516 (सिलचर – कोयंबटूर एक्सप्रेस), 13281 (डिब्रुगढ़ – राजेंद्रनगर एक्सप्रेस), 12424 (नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस), 15933 (न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस), 15645 (लोकमान्य तिलक-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस), 15910 (लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस) आदि जैसी ट्रेनों के लिए गुवाहाटी में आगमन/ प्रस्थान का समय बदल दिया गया है. गुवाहाटी पर 15613 (गुवाहाटी-मुरकंगसेलेक लचित एक्सप्रेस) और 15754 (गुवाहाटी-अलीपुरद्वार जं. शिफुंग एक्सप्रेस) के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है.

न्यू जलपाईगुड़ी पर 13245 (न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस) और 15703 (न्यू जलपाईगुड़ी-बंगाईगांव) का प्रस्थान समय बदल दिया गया है। अलीपुद्वार जंक्शन पर 15768 (अलीपुरद्वार जं.-सिलीगुड़ी जं. एक्सप्रेस) और 15417 (अलीपुरद्वार जं.-सिलघाट टाउन राज्य रानी एक्सप्रेस) का प्रस्थान समय बदल दिया गया है. कटिहार पर 13034 (कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस) का प्रस्थान समय भी बदल दिया गया है. सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, लीडो आदि में विभिन्न इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें