Indian Railways: भारतीय रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसके तहत उत्तर मध्य रेल के रूमा-चंदारी रेलखंड के मध्य थर्ड लाइन की कमीशनिंग को देखते हुए एनआइ कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इसके कारण पूर्व मध्य रेल की तीन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, जबकि सात ट्रेनों को पुनर्निधारित और चार ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा. जबकि, पूर्व मध्य रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस देवरी स्टेशन पर रुकेगी. जबलपुर मंडल के देवरी स्टेशन पर यह ट्रेन सात अप्रैल से प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए रुकेगी. 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 15:31 बजे देवरी स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 15:32 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह वापसी में 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10:55 बजे देवरी पहुंचेगी और वहां से 10:56 बजे प्रस्थान करेगी.
– 12 अप्रैल को 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस : प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) आगरा कैंट-अछनेरा के रास्ते.
– 12 अप्रैल को 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस : प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) आगरा कैंट-अछनेरा के रास्ते.
12 अप्रैल को 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस : अछनेरा, आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-मनिकपुर जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते.
– 12 अप्रैल को 15483 अलीपुरद्वार जं.-दिल्ली एक्सप्रेस अलीपुरद्वार जं. से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.
– 12 अप्रैल को 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस टाटा से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.
– 12 अप्रैल को 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस हावड़ा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.
– 12 अप्रैल को 12819 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.
– 13 अप्रैल को 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनस से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.
– 13 अप्रैल को 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार जं. एक्सप्रेस दिल्ली से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.
– 12 अप्रैल को 09447 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अहमदाबाद से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर खुलेगी.
Also Read: बिहार जाति गणना: कुंवारे को एक, पति-पत्नी का कोड दो, घर जमाई का नंबर 7, रिश्तेदारी के हिसाब से जानें अपना कोड
-13 अप्रैल को 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस डीडीयू-सरसौल के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– 13 अप्रैल को 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस डीडीयू-सरसौल के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– 13 अप्रैल को 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस टुंडला और चंदारी के मध्य 75 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
– 13 अप्रैल को 12819 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी और सुरसौल के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.