18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : बिहार के रास्ते सियालदाह और लालकुआं के बीच चलेगी एक और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

छठ के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर झाझा-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते सियालदह और लालकुआं के मध्य एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

Chhath Puja Special Train : छठ महापर्व के समाप्त होने के उपरांत लोग नौकरी करने वापस लौटने लगे हैं. इस कारण ट्रेनों में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. इसी अतिरिक्त भीड़ को मध्यनजर रखते हुए भारतीय रेल ने झाझा-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते सियालदह और लालकुआं के मध्य एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन 03121/03122 सियालदह-लालकुआं-सियालदह छठ स्पेशल के परिचालन का निर्णय लिया है.

सियालदह और लालकुआं के बीच छठ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03121 सियालदह -लालकुआं छठ स्पेशल ट्रेन छह नवंबर एवं 13 नवंबर को सियालदह से रात 11.50 बजे खुलकर मंगलवार को 05.00 बजे लालकुआं पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03122 लालकुआं – सियालदह छठ स्पेशल ट्रेन आठ नवंबर एवं 15 नवंबर को लाल कुआं से आठ बजे खुलकर बुधवार को दोपहर 1.15 बजे सियालदह पहुंचेगी.

ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर एवं बरेली स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के छह एवं शयन यान श्रेणी के 12 कोच होंगे.

Also Read: छठ के बाद वापस जानें में नहीं होगी दिक्कत, बिहार से विभिन्न शहरों के लिए 13 नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे कई शहरों के लिए कर रहा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

इससे पहले रेलवे द्वारा छठ महापर्व के बाद यात्रियों को वापसी में सुगम व सुविधाजनक यात्रा मुहैया कराने के लिए 31 अक्तूबर से 13 नंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. यह ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से नयी दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, अमृतसर, कोटा आदि स्टेशनों के लिए खुल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें