Indian Railways: दीपावली से छठ तक घर आना व जाना मुश्किल, कई ट्रेनों में नो रूम, देखिए लिस्ट…
Indian Railways विक्रमशिला, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनों में नो रूम या फिर वेटिंग की लंबी कतार है. ऐसे में घर आने के लिए लोग बस या छोटे- छोटे वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं, ताकि त्योहार पर वे समय पर घर पहुंच सकें.
छठ पर घर आना व फिर यहां से कार्यस्थल पर लौटने वाले राज्य के लोगों को इस बार कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि दिल्ली, मुंबई, पंजाब, सिकंदराबाद, चेन्नई, गुजरात और आंध प्रदेश आदि राज्यों से पटना आने-जाने वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है. विक्रमशिला, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनों में नो रूम या फिर वेटिंग की लंबी कतार है. ऐसे में घर आने के लिए लोग बस या छोटे- छोटे वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं, ताकि त्योहार पर वे समय पर घर पहुंच सकें. वहीं अन्य यात्री स्पेशल ट्रेनों में अपना विकल्प तलाश रहे हैं.
पटना आने वाली किस ट्रेन में कितनी वेटिंग
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस : 12 नवंबर को स्लीपर में 152 व थर्ड एसी में 59, 13 नवंबर को स्लीपर में 286 व थर्ड एसी में 106, 14 नवंबर को स्लीपर में 283 व थर्ड एसी में 133, 15 नवंबर को स्लीपर में 288 व थर्ड ऐसी में 116, 16 नवंबर को स्लीपर में 202 व थर्ड एसी में 108, 17 नवंबर को स्लीपर में 180 और थर्ड एसी में 82, 18 नवंबर स्लीपर में 99 व थर्ड एसी में 40 वेटिंग है.
Also Read: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के बयान पर बिहार में तेज हुई सियासी हलचलें, जानें दावेदारी से पहले किसका है इंतजार
12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस
12 नवंबर को स्लीपर में 321 व थर्ड एसी में 102 , 13 नवंबर को स्लीपर में नो रूम व 3 एसी में 183, 14 नवंबर को स्लीपर में नो रूम व थर्ड एसी में 180, 15 नवंबर को स्लीपर नो रूम व थर्ड एसी में 213, 16 नवंबर को स्लीपर में 398 व थर्ड एसी में 216 वेटिंग है
12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस
12 नवंबर में स्लीपर में 206 व थर्ड एसी में 97, 13 नवंबर को स्लीपर में 351 व थर्ड एसी में 203, 14 नवंबर में 366 व थर्ड एसी में 212, 15 नवंबर को स्लीपर में 357 व थर्ड एसी में 211, 16 नवंबर स्लीपर में 274 व थर्ड एसी में 237, 17 नवंबर को स्लीपर में 289 व थर्ड एसी में 181, 18 नवंबर को स्लीपर में 142 स्लीपर व थर्ड एसी में 90 वेटिंग है.
12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस
नवंबर को 90, 13 नवंबर को 86, 14 नवंबर को 226, 15 नवंबर को 235, 16 नवंबर को 260 वेटिंग, 17 नवंबर को 213, 18 को 98 वेटिंग ह
13202 मुंबई एलटीटी-पटना एक्सप्रेस
12 को स्लीपर में 227 व थर्ड एसी में 108, 13 नवंबर को स्लीपर में 295 व थर्ड एसी में 191, 14 को स्लीपर में 299 व थर्ड एसी में 188, 15 को स्लीपर में 324 व थर्ड एसी 170, 16 को स्लीपर में 215 व थर्ड एसी में 126, 17 को स्लीपर में 173 व थर्ड एसी में 78, 18 को स्लीपर में 121 व थर्ड एसी में 43 वेटिंग है.
12141 मुंबई एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
12 नवंबर को स्लीपर में 327 व थर्ड एसी में 161, 13 को स्लीपर में नो रूम व थर्ड एसी में 267, 14 को स्लीपर में नो रूम व थर्ड एसी में 270, 15 को स्लीपर में 394 व थर्ड एसी में 246, 16 में स्लीपर में 309 व थर्ड एसी में 168, 17 को स्लीपर में 218 व थर्ड एसी में 131, 18 को स्लीपर में 146 व थर्ड एसी में 72 वेटिंग है.
पटना से जाने वाली ट्रेनों की स्थिति
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस : 21 को स्लीपर में 130 व थर्ड एसी में 77, 22 को स्लीपर में 156 व थर्ड एसी में 100, 23 को स्लीपर में 152 व थर्ड एसी में 73, 24 को स्लीपर में 130 वेटिंग है.
12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस: 21 नवंबर को तेजस राजधानी में 271, 22 को 233, 23 165, 24 को 158 वेटिंग है. 12393 संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस: 21 को स्लीपर में 196 व थर्ड एसी में 200, 22 को स्लीपर में 183 व थर्ड एसी में 196, 23 को स्लीपर में 153 व थर्ड एसी में 143, 24 को स्लीपर 142 वेटिंग है. 13201
पटना-एलटीटी एक्सप्रेस : 21 नवंबर को स्लीपर में 73 वेटिंग व थर्ड एसी में 51, 22 नवंबर को स्लीपर में 68 व थर्ड एसी में 58, 23 नवंबर को स्लीपर में 66 व थर्ड एसी में 63, 24 नवंबर को स्लीपर में 85 व थर्ड एसी में 83 वेटिंग है. 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस: 21 नवंबर को स्लीपर में 80 व थर्ड एसी में 80, 22 नवंबर में स्लीपर में 96 व थर्ड एसी में 88, 23 नवंबर को स्लीपर में 83 व थर्ड एसी में 100 वेटिंग है.