Indian Railways: नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में बड़ी घोषणा हुई है. रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने की मंजूरी दे दी गयी है. केंद्र सरकार की इस घोषणा से दानापुर रेल मंडल और हाजीपुर रेल मंडल में कर्मचारियों में बड़ा उत्साह है. इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में की है. सरकार के इस फैसले से लगभग 11.27 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. हालांकि, इसमें आरपीएफ-आरपीएसएफ को शामिल नहीं किया गया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेसवार्ता में बताया कि रेल के द्वारा कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस के रुप में दिया जाएगा. यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपए होगी. इसके लिए सरकार को 1832.09 का भार पड़ने वाला है. कर्मचारियों में बोनस की घोषणा के बाद से खास उत्साह है. रेलवे यूनियनों का कहना है कि रेलवे में कम कर्मचारियों के बीच कर्मी पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को बोनस थोड़ा और बढ़ाकर देना चाहिए था. गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी रेलवे के द्वारा कर्मचारियों को 78 दिनों का ही बोनस दिया गया था.
भारतीय रेलवे की कमाई में एक अप्रैल से लेकर एक अक्टूबर 2022 तक की कमाई में 92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष इसी अवधि में रेलवे को 17,394 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि इस बार रेलवे ने 33,476 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में कर्मचारियों और रेलवे यूनियनों को उम्मीद थी बोनस पिछले वर्ष से कुछ ज्यादा हो सकता है. केंद्र सरकार के बोनस से ज्यादातर रेलवे यूनियन खुश नहीं दिख रहे हैं. हालांकि यूनियनों की तरफ से आगे की रणनीति अभी तय नहीं की गयी है. बताया जा रहा है कि इसे लेकर दानापुर रेल मंडल के यूनियन जल्द बैठक कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.