श्रावणी मेला 2023: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. इसके साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर भी पांच जोड़ी ट्रेनों को ठहराव दिया है. रेलवे इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है.
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर व गोरखपुर-देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इसके अलावा सुल्तानगंज स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव दिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी.
आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल
03511 आसनसोल-पटना तीन जुलाई से 30 अगस्त तक सोमवार व बुधवार को आसनसोल से 16:50 बजे खुलकर 23.55 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03512 पटना-आसनसोल चार जुलाई से 31 अगस्त तक मंगलवार और गुरुवार को पटना से 01:15 बजे खुलकर अगले दिन 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल
03698 गया-जसीडीह पांच जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन गया से 20:55 बजे खुलकर 23:45 बजे पटना पहुंचेगी और पटना से 23:55 बजे खुलकर अगले दिन 05:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. 03653 जसीडीह-गया छह जुलाई से एक सितंबर तक प्रतिदिन जसीडीह से 07:45 बजे खुलकर 14:40 बजे पटना पहुंचेगी और पटना से 14.50 बजे खुलकर 17:50 बजे गया पहुंचेगी.
रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल
05508 रक्सौल-भागलपुर प्रतिदिन रक्सौल से 05:15 बजे खुलकर उसी दिन 14:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 05507 भागलपुर-रक्सौल प्रतिदिन भागलपुर से 16:30 बजे खुलकर अगले दिन 03:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल
दानापुर और साहिबगंज दोनों तरफ से नौ जुलाई से 27 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी सं. 13236/13235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय एवं ठहराव के अनुसार चलेगी.
गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल
हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल 31 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20:00 बजे खुलकर अगले 12:40 बजे देवघर पहुंचेगी . 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल एक सितंबर तक प्रतिदिन देवघर से 18:50 बजे खुलकर अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी .
सुल्तानगंज स्टेशन पर ये ट्रेनें रुकेंगी
-
12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) :08.25 बजे
-
12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 14:15 बजे
-
13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 13:43 बजे
-
13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 14:08 बजे
-
13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 13:16 बजे
-
13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 18:11 बजे
-
15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 17:53 बजे
-
15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) :00:18 बजे
-
15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 01.56 बजे
-
15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (साप्ताहिक) : 23:03 बजे
Also Read: श्रावणी मेला: कृष्णा बम 40 साल बाद पहली बार डाक कांवर लिए नहीं दिखेंगी, हर सोमवारी को लोग करते थे इंतजार
जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव
मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कई ट्रेनों का पांच मिनट ठहराव होगा. इनमें 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़ कर जसीडीह स्टेशन पर रुकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन शामिल है. मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 03480 किऊल-जमालपुर डेमू स्पेशल का विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है.