Indian Railways: कोहरा ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, लिस्ट में देखें आपकी ट्रेन कितनी है लेट
Indian Railways: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पहले से ही रोक दी है. शनिवार को राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस 40 मिनट, जम्मू तवी हावड़ा एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से आयी. इसके अलावा कई प्रमुख ट्रेनें भी तीन से पांच घंटे देरी से पहुंची. कोहरा के अलावा मेगा ब्लॉक के कारण भी यात्रियों को दुगनी मार झेलनी पड़ेगी.
Indian Railways: कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पहले से ही रोक दी है. शनिवार को राजेंद्र नगर तेजस एक्सप्रेस 40 मिनट, जम्मू तवी हावड़ा एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से आयी. इसके अलावा कई प्रमुख ट्रेनें भी तीन से पांच घंटे देरी से पहुंची. कोहरा के अलावा मेगा ब्लॉक के कारण भी यात्रियों को दुगनी मार झेलनी पड़ेगी, क्योंकि आसनसोल मंडल में 15 दिन का मेगा ब्लॉक होने जा रहा है. रविवार से ही यह ब्लॉक शुरू हो जायेगा. इससे यात्रियों को और परेशानी झेलनी पड़ सकती है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार आसनसोल मंडल में तुलसीटांड एवं जसीडी के बीच 25 दिसंबर से आठ जनवरी तक रेलवे के मरम्मत व निर्माण कार्य को देखते हुए मेगा ब्लॉक लिया गया है. इससे पूर्व मध्य रेल से चलने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
– 03769 जसीडीह झाझा मेमू पैसेंजर
– 03770 झाझा जसीडीह मेमू पैसेंजर
इन गाड़ियों के मार्ग में रहेगा परिवर्तन
12317, कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस धनबाद, गया व पंडित दीनदयाल स्टेशन के रास्ते चलेगी
12304 दिल्ली हावड़ा एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल, गया व धनबाद व प्रधान खांटे के रास्ते चलेगी
गाड़ियों का पुन:निर्धारण
03574 किउल जसीडीह पैसेंजर एक घंटे देरी से चलेगी
13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 2:30 घंटे देरी से चलेगी
18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस चार घंटा देरी से चलेगी
इन गाड़ियों का हुआ आंशिक समापन
03573/3572 मोकामा-जसीडीह मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन झाझा स्टेशन पर होगा
03575/03576 आसनसोल-झाझा मेमू ट्रेन का समापन झाझा में रहेगा
13207/13208 पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन का समापन झाझा स्टेशन पर रहेगा
18183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन आसनसोल स्टेशन रहेगा
17321 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस का आंशिक समापन मधुपुर स्टेशन पर रहेगा
कोहरे की वजह से यह ट्रेनें आयी कई घंटे लेट
– 12310 नयी दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस- 42 मिनट देरी से आयी
– 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे 50 मिनट लेट से पहुंची
– 15484 दिल्ली अलुपुरद्वार एक्सप्रेस- आठ घंटे देरी से पहुंची
– 22406 आनंद विहार भागलपुर एक्सप्रेस- ढाई घंटे लेट रही
– 12332 जम्मूतवी हावड़ा एक्सप्रेस- आठ घंटे पांच मिनट लेट रही
– 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस- चार घंटे 10 मिनट देरी से पहुंची
– 03222 आरा पटना पैसेंजर 30 मिनट देरी से आयी
– 03217 किऊल पटना पैसेंजर 1 घंटे पांच मिनट देरी से आयी
– 13415 मालदा टाउन पटना पांच घंटे देरी से पहुंची