Bihar Train : दो सितंबर तक अमृतसर-न्यू तिनसुकिया सहित चार जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया की 6 अगस्त से दो सितंबर तक अलग-अलग दिनों में अमृतसर- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के रंगिया मंडल के न्यू बंगाईगांव व बिजनी स्टेशनों के बीच एनआइ काम होना है. इससे 26 अगस्त से दो सितंबर तक अलग-अलग दिनों में अमृतसर- न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस सहित चार जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.
रद्द रहनेवाली ट्रेनें
26 अगस्त को अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर – न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस व 30 अगस्त को न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली न्यू तिनसुकिया – अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 27 अगस्त को अगरतला – देवघर एक्सप्रेस, 29 अगस्त को देवघर – अगरतला एक्सप्रेस, 28 अगस्त को चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, दो सितंबर को डिब्रूगढ़ – चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 29 अगस्त को गोमतीनगर – कामाख्या एक्सप्रेस व 30 अगस्त को कामाख्या – गोमतीनगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
24 से 29 अगस्त तक नयी दिल्ली – डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस, 24, 26, 27 व 29 अगस्त को नयी दिल्ली – डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस और 27 से 29 अगस्त तक आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू बंगाईगांव – गवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जायेगी. 25 से 29 अगस्त तक डिब्रूगढ़ टाउन – नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 25, 27 व 28 अगस्त को डिब्रूगढ़ टाउन – नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 28 व 29 अगस्त को कामाख्या – आनंद विहार नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस बदले मार्ग कामाख्या-गवालपाड़ा टाउन – न्यू बंगाईगांव के रास्ते चलायी जायेगी.
Also Read: राजद नेता सुनील सिंह कौन हैं जिनके ठिकानों CBI कर रही छापेमारी, राबड़ी भी बांधती हैं राखी
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
25 अगस्त को कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12:40 बजे के बजाय शाम 4:00 बजे, 26 व 27 अगस्त को कामाख्या – आनंद विहार नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस कामाख्या से 12:40 बजे के बजाय शाम 3:00 बजे खुलेगी. 27 अगस्त को गुवाहाटी – बीकानेर एक्सप्रेस गुवाहाटी से सुबह 10:45 बजे के बजाय दोपहर 1:45 बजे व 29 अगस्त को गुवाहाटी – ओखा एक्सप्रेस गुवाहाटी से सुबह 10:45 बजे के बजाय दोपहर 1:45 बजे खुलेगी.