22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: प्रयागराज रेल मंडल में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बिहार से चलने वाली ट्रेनों के मार्ग बदले

Indian Railways के उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल फतेहपुर के निकट रविवार को रमवा स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के कुछ डिब्बों के डिरेल के कारण अप एवं डाउन लाइन बाधित हो गया. इससे पूर्व मध्य रेल से गुजरनेवाली नयी दिल्ली-पटना एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

Indian Railways के उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल अंतर्गत कानपुर-प्रयागराज रेलखंड पर फतेहपुर के निकट रविवार को रमवा स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के कुछ डिब्बों के डिरेल के कारण अप एवं डाउन लाइन बाधित हो गया. इससे पूर्व मध्य रेल से गुजरनेवाली नयी दिल्ली-पटना एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के डिरेल होने से संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

-23 अक्तूबर को नयी दिल्ली से चलनेवाली 04088 नयी दिल्ली-पटना एक्सप्रेस,आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12488 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी एक्सप्रेस व आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस बदले मार्ग कानपुर-उन्नांव-ऊंचाहार-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

– 22 अक्तूबर को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस व सियालदह से प्रस्थान करने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छेवकी-मनिकपुर-वीरांगना लक्षमीबाई (झांसी)-आगरा कैंट-बांदीकुई जंक्शन के रास्ते चलेगी.

– 23 अक्तूबर को पटना से प्रस्थान करने वाली 02249 पटना-नयी दिल्ली एक्सप्रेस, पटना से प्रस्थान करने वाली 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस व 22 अक्तूबर को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस बदले मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-ऊंचाहार-उन्नाव-कानपुर के रास्ते चलेगी.

कई ट्रेनों के रूट बदले

हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को डीएफसी मार्ग पर चलाया जा रहा है. जबकि, अमृतसर से पटना जाने वाली ट्रेन संख्या 04076 को रूमा से सुजानपुर के बीच डीएफसी मार्ग पर चलाया जा रहा है. इसके अलावा महानंदा एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मू तवी, हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल, जोगबनी-आनंद विहार, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें