Holi Special Train: यूपी-बिहार होकर न्यू जलपाईगुड़ी के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट
Holi Special Train: बिहार के कटिहार रूट होकर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की सौगात रेलवे की ओर से दी गयी है. सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच व उत्तर प्रदेश होकर न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए आप यहां ट्रेनों की जानकारी लें..
Holi Special Train Bihar: पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कुछ और जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. यह जानकारी पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने देते हुए कहा की डिब्रुगढ़-गोरखपुर-डिब्रुगढ़ और न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी (Gorakhpur To New Jalpaiguri) के बीच होली स्पेशल ट्रेनें दो ट्रिप के लिए चलेंगी.
होली स्पेशल ट्रेनें
नाहरलगुन – ओखा – नाहरलगुन और न्यू जलपाईगुड़ी – सियालदह – न्यू जलपाईगुड़ी के बीच होली स्पेशल ट्रेनें एक ट्रिप के लिए चलेंगी. होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05978 (डिब्रुगढ़-गोरखपुर) डिब्रुगढ़ से 02 और 09 मार्च, 2023 को 19:25 बजे रवाना होगी और 04 और 11 मार्च, 2023 को 07:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया की वापसी दिशा में, होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05977 गोरखपुर – डिब्रुगढ़) गोरखपुर से 07 और 14 मार्च, 2023 को 07:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21:15 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी.
गोरखपुर- न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेनें
होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05777 (गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी) 04 और 11 मार्च, 2023 को गोरखपुर से 17:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वापसी दिशा में होली स्पेशल ट्रेन संख्या 05778 (न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर) 06 और 13 मार्च, 2023 को न्यू जलपाईगुड़ी से 15:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इन विशेष ट्रेनों में 22 कोचे होंगे. इसमें एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोचे होंगे.
ओखा- नाहरलगुन के बीच होली स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन संख्या 09525 (ओखा- नाहरलगुन) 07 मार्च, 2023 को ओखा से 22:00 बजे रवाना होगी और 10 मार्च, 2023 को 16:00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी. वापसी दिशा में, होली स्पेशल ट्रेन संख्या 09526 (नाहरलगुन -ओखा) 11 मार्च, 2023 को नाहरलगुन से 10:00 बजे रवाना होगी और 14 मार्च, 2023 को 03:35 बजे ओखा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 24 कोचे होंगे. इसमें एसी 3-टियर, एसी 2-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोचे होंगे.
Also Read: बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली पर पटना से दिल्ली, पुणे व मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन संख्या 03103 (सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) 03 मार्च, 2023 को सियालदह से 23:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वापसी दिशा में, होली स्पेशल ट्रेन संख्या 03104 (न्यूजलपाईगुड़ी- सियालदह) 04 मार्च, 2023 को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23:50 बजेसियालदह पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 16 एसी 3-टियर कोचे होंगे.
सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन संख्या 03105 (सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) 04 मार्च, 2023 को सियालदह से 23:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वापसी दिशा में, होली स्पेशल ट्रेन संख्या 03106 (न्यू जलपाईगुड़ी – सियालदह) 05 मार्च, 2023 को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23:50 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में 19 कोचे होंगे. इसमें एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास कोचे होंगे.
Published By: Thakur Shaktilochan