14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian railway: ऑनलाइन काटते हैं रेलवे टिकट, तो आपके पास भी है मौका थाईलैंड जाने का, केवल इतना होगा खर्च

अगर आप अक्टूबर में थाईलैंड घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास आईआरसीटीसी की इस योजना के बारे में जानकारी होनी जरूरी है. इस योजना के तहत आईआरसीटीसी पांच रात और छह दिन आप थाईलैंक में सस्ते में घूम सकते हैं. इस पैकेज के तहत आपको थाईलैंड की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

अगर आप अक्टूबर के महीने में थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने ट्रैवल एजेंट के पास जाने से पहले इस योजना के बारे में एक बार जरूर जानकारी ले लें. आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों को सस्ता और लग्जरी विदेश यात्रा का ऑफर दे रहा है. इसके तहत यात्री पांच रात और छह दिन थाईलैंड में छुट्टियां बीता सकते हैं. इस खूबसूरत देश में रहने से लेकर खाने पीने तक की व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा पैकेज के अंदर आपके लिए की गयी है. आईआरसीटीसी ने पैकेज का नाम Delightgul Thailand Ex Guwahati दिया है. इस पैकेज की अवधि 13 अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक की होगी.

बैंकॉक के साथ जाएंगे पटाया

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्री पहले गुवाहाटी से फ्लाइट से कोलकाता जाएंगे. इसके बाद वहां से कोलकाता के रास्ते बैंकॉक जाएंगे और फिर वहां से पटाया जाएंगे. इस पूरे पैकेज पर आपको कम से कम 49,067 रूपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. पैकेज में होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट आदि की सुविधाएं शामिल होंगी. हालांकि अगर कोई व्यक्ति अकेले जा राह हो तो उसे 56,753 रुपये खर्च करने होंगे.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र या अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी जाकर सभी चीजों को समझते हुए बुकिंग करा सकते हैं. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही कोरोना देखते हुए आईआरसीटीसी विदेश यात्रा के लिए अंतर्राष्ट्रीय गाइडलाइन को भी फालो कर रही है. यात्रियों का बुस्टर डोज लिए होना जरूरी है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के लक्षण यात्रा के वक्त नहीं होने चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें