Loading election data...

Indian Railways/IRCTC News: दो दिन बाद इस स्टेशन से चलेगी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए ट्रेनें. यहां जानिए क्या होगी इसकी टाइमिंग…

Indian Railways/IRCTC News: नवरात्रि अब बहुत नजदीक है. 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्र में भक्त देश के कोने-कोने में माता रानी का दर्शन करने भक्त पहुंचते है. इसी को देखते हुए रेलवे ने और आठ नई ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है. ये सभी ट्रेने कल से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी. अब भक्तों को माता रानी के दरबार में पहुंचने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. क्या आप भी माता रानी के दरवार में जाना चाहते है तो आइए जानते है वैष्णों माता की दरवार में कब और कितनी ट्रेनें जाएंगी. जम्मू कश्मीर, मैहर के शारदा मंदिर, मां विन्ध्यवासिनी देवी का मंदिर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, मां छिन्नमस्तिके मंदिर झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं, रजरप्पा के भैरवी-भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर आस्था की धरोहर है. वहीं, असम के कामाख्या मंदिर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां छिन्नमस्तिके मंदिर काफी लोकप्रिय है. आइए जानते है माता रानी की दरबार में जानें के लिए किस रूट पर कितनी ट्रेनें चलेंगी...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2020 6:33 AM
an image

मुख्य बातें

Indian Railways/IRCTC News: नवरात्रि अब बहुत नजदीक है. 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्र में भक्त देश के कोने-कोने में माता रानी का दर्शन करने भक्त पहुंचते है. इसी को देखते हुए रेलवे ने और आठ नई ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है. ये सभी ट्रेने कल से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी. अब भक्तों को माता रानी के दरबार में पहुंचने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी. क्या आप भी माता रानी के दरवार में जाना चाहते है तो आइए जानते है वैष्णों माता की दरवार में कब और कितनी ट्रेनें जाएंगी. जम्मू कश्मीर, मैहर के शारदा मंदिर, मां विन्ध्यवासिनी देवी का मंदिर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, मां छिन्नमस्तिके मंदिर झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं, रजरप्पा के भैरवी-भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर आस्था की धरोहर है. वहीं, असम के कामाख्या मंदिर के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां छिन्नमस्तिके मंदिर काफी लोकप्रिय है. आइए जानते है माता रानी की दरबार में जानें के लिए किस रूट पर कितनी ट्रेनें चलेंगी…

लाइव अपडेट

यहां जानें माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कब है ट्रेन

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22439/22440) को भारतीय रेलवे ने 15 अक्टूबर से चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो अब आसानी से अपनी यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं.

जानिए इस ट्रेने की क्या होगी टाइमिंग

यह ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलेगी और दोपहर 2 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पहुंचती है. वहीं श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से ये ट्रेन शाम 3 बजे चलती है और रात में 11 बजे नई दिल्ली पहुंचती है. यानी दिल्ली से वैष्णो देवी के बीच चलने में ये ट्रेन दोनों तरफ से 8-8 घंटे का समय लेती है. यह ट्रेन अम्बाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तवी स्टेशनों से गुजरती हुई जाती है. रेलवे ने 15 अक्टूबर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ट्रेन से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

दिल्ली से पश्चिम बंगाल जाने के लिए जानें ट्रेनों का समय

12 अक्टूबर से 02313 सियालदह-नयी दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) सियालदह से शाम 4 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, एक दिन बाद 13 अक्टूबर से 02314 नयी दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल (वाया डानकुनी) नयी दिल्ली से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सियालदह स्टेशन पहुंच जायेगी. पश्चिम बंगाल के लोग दिल्ली से दुर्गा माता की पूजा करने के लिए अपने घर जा सकते है.

यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेंगी. 12 अक्तूबर से 03071 हावड़ा-जमालपुर स्पेशल (वाया डानकुनी) हावड़ा से रात 9 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 7 बजकर 25 बजे जमालपुर पहुंचेगी. वहीं, 13 अक्तूबर से 03072 जमालपुर-हावड़ा स्पेशल (वाया डानकुनी) शाम 7 बजकर 30 मिनट पर जमालपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर से होकर चलेंगी ये ट्रेनें

गाड़ी संख्या 15211/12 दरभंगा अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 15269/ 70 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद मुजफ्फरपुर

गाड़ी संख्या 15559/ 60 दरभंगा-अहमदाबाद दरभंगा अंत्योदय

गाड़ी संख्या 15267/ 68 रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय

गाड़ी संख्या 11034/ 33 दरभंगा-पुणे ज्ञान गंगा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 19269 /70 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11061/ 62 दरभंगा-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस

रेलवें ने की आठ अन्य ट्रेन चलाने की घोषणा

रेलवें ने पहले पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा करने के बाद मध्य रेलवे (सीआर) ने महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली आठ अन्य ट्रेनों की घोषणा की. रेलवे ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि इन आठ ट्रेनों का परिचालन 11 अक्टूबर यानि कल से शुरू हो जाएगा. दो ट्रेनें पुणे-अजनी के बीच चलेंगी, जबकि एक-एक ट्रेन मुंबई-कोल्हापुर, मुंबई-लातूर, पुणे-नागपुर, पुणे-अमरावती, कोल्हापुर-गोंदिया और मुंबई-नांदेड़ के बीच चलेंगी. ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी, जिसका मतलब है कि केवल आरक्षित सीट वाले ही उन पर सवार हो पाएंगे. भारतीय रेल ने भीड़ को देखते हुए ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

जानें कहां से चलेंगी कितनी गाड़िया

पुणे-अजनी, पुणे-अमरावती और पुणे-नागपुर एसी ट्रेनें होंगी और सप्ताह में एक बार संचालित होंगी, जबकि मुंबई-लातूर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चार बार चलेगी. अन्य स्पेशल ट्रेनें रोज चलेंगी. इनमें से कुछ ट्रेनों के लिए आरक्षण नौ अक्टूबर से शुरू होगा और बाकी का 11 अक्टूबर यानि को शुरू होगा. 30 सितंबर को नवीनतम 'अनलॉक' दिशानिर्देशों की घोषणा करते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे को अंतर्राज्यीय ट्रेनों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी.

Exit mobile version