Indian Railways: बांद्रा टर्मिनस-दानापुर सहित 10 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये, जानिये किन ट्रेनों के बदले मार्ग

मुंबई, अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस से दानापुर, बरौनी, भागलपुर सहित अन्य जगहों के लिए चलने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2021 1:05 PM

पटना. मुंबई, अहमदाबाद, बांद्रा टर्मिनस से दानापुर, बरौनी, भागलपुर सहित अन्य जगहों के लिए चलने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09181 बांद्रा टर्मिनस से आठ जून , 09182 दानापुर से 10 जून, 09453 अहमदाबाद से छह जून, 09454 समस्तीपुर से नौ जून, 09501 ओखा से 11 जून, 09502 गुवाहाटी से 14 जून, 09521 राजकोट से नौ जून व 09522 का समस्तीपुर से 12 जून को एक-एक ट्रिप बढ़ाया गया है.

09005 बांद्रा टर्मिनस से 11 जून,09006 बरौनी से 14 जून, 09011 उधना जंक्शन से सात जून, 09012 दानापुर से नौ जून,09117 मुंबई सेंट्रल से 11 जून,09118 भागलपुर से 14 जून, 09175 मुंबई सेंट्रल से छह जून,09176 भागलपुर से आठ जून, 09177 मुंबई सेंट्रल से नौ जून व 09178 का भागलपुर से 12 जून को एक-एक ट्रिप बढ़ायी गयी है.

गाड़ी संख्या 09049 मुंबई सेंट्रल से आठ, 10 व 12 जून, गाड़ी संख्या 09050 समस्तीपुर से 10, 12 व 21 जून को तीन-तीन ट्रीप चलेगी.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

02407/02408 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी भाया चंडीगढ़-सानेहयाल 16 व 25 जून, 04652 अमृतसर-जयनगर भाया गिल-धुरी-राजपुरा 11, 13 व 25 जून, 08464 अमृतसर-हावड़ा भाया गील-धुरी-राजपुरा 25 जून को होते हुए चलेगी.

02325 कोलकाता-मंगल डैम भाया चंडीगढ़-मोरिडा 24 जून, 02326 मंगल डैम-कोलकाता भाया मोरिडा-चंडीगढ़ 26 जून, 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा भाया सानेहयाल-चंडीगढ़ 13 जून व 02317 कोलकाता-अमृतसर भाया चंडीगढ़-सानेहयाल 16 जून को होते हुए चलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version