37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : बिहार से 10 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये, कई ट्रेनें हुई रद्द

दानापुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सहित 10 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं. गाड़ी संख्या 01362 दानापुर -छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चार व जून 11 जून, 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर तीन व 10 जून, 01331 पुणे- दानापुर चार, सात,11 व 14 जून, 01332 दानापुर -पुणे पांच, आठ, 12 व 15 जून को चलेगी.

पटना. दानापुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस सहित 10 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं. गाड़ी संख्या 01362 दानापुर -छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चार व जून 11 जून, 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर तीन व 10 जून, 01331 पुणे- दानापुर चार, सात,11 व 14 जून, 01332 दानापुर -पुणे पांच, आठ, 12 व 15 जून को चलेगी.

गाड़ी संख्या 01333 पुणे-दरभंगा तीन व 10, 01334 दरभंगा-पुणे पांच व 12 जून, 01335 पुणे-भागलपुर छह व 13 जून, 01336 भागलपुर-पुणे आठ व 15 जून,01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा एक, आठ व 15, 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन तीन, 10 व 17 जून को चलेगी.

रद्द की गयीं ट्रेनें

गाड़ी संख्या 07052 दानापुर -सिकंदराबाद एक जून को नहीं चलेगी. गाड़ी संख्या 02823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली तीन, चार, सात व 10 जून, 02824 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर तीन, पांच, आठ व 10 जून, 02825 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली दो व नौ जून, 02826 नयी दिल्ली- भुवनेश्वर चार जून, 02855 भुनेश्वर-नयी दिल्ली पांच जून, 02856 नयी दिल्ली-भुवनेश्वर छह जून को रद्द रहेगी.

आठ स्पेशल ट्रेनों के भी फेरे बढ़ाये गये

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुंबई सेंट्रल, उधना, राजकोट से दानापुर, समस्तीपुर व भागलपुर के बीच चल रही आठ स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गयी है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी.

गाड़ी सं 09011 उधना-दानापुर 31 मई, 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन दो जून को, 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) चार जून, 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) सात जून, 09521 राजकोट-समस्तीपुर दो जून व 09522 समस्तीपुर-राजकोट का परिचालन पांच जून को एक-एक ट्रिप बढ़ाया गया.

गाड़ी संख्या 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर का परिचालन एक, तीन, पांच व सात जून, 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन तीन, पांच, सात व नौ जून को चार चार ट्रिप बढ़ाया गया है. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव व कोच संयोजन पहले की तरह रहेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel