23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : पटना-जम्मूतवी सहित 13 जोड़ी ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द, जानिये क्या है कारण

इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर काम के कारण उत्तर रेलवे के सरहिंद स्टेशन पर नाॅन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इसे लेकर पटना-जम्मूतवी सहित पूर्व मध्य रेल की 13 जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में अस्थायी रूप से रद्द किया गया है.

पटना. इस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर काम के कारण उत्तर रेलवे के सरहिंद स्टेशन पर नाॅन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इसे लेकर पटना-जम्मूतवी सहित पूर्व मध्य रेल की 13 जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में अस्थायी रूप से रद्द किया गया है. चार जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन हुआ. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी.

रद्द होने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 02355 पटना-जम्मू तवी 26 व 29, 02356 जम्मू तवी-पटना 27 व 30 जून, 02317 कोलकाता-अमृतसर 27 जून, 02318 अमृतसर-कोलकाता 29 जून, 02331 हावड़ा-जम्मूतवी 25 व 26 जून, 02332 जम्मूतवी-हावड़ा 27 व 28 जून, 02357 कोलकाता-अमृतसर 26 व 29, 02358 अमृतसर-कोलकाता 28 व एक जुलाई, 02379 सियालदह-अमृतसर 25 जून और 02380 अमृतसर- सियालदह 27 जून को रद्द रहेगी.

इसके अलावा 03005 हावड़ा-अमृतसर 25 से 29 जून, 03006 अमृतसर-हावड़ा 26 से 30 जून, 04649 जयनगर-अमृतसर 25, 27 व 29 जून, 04650 अमृतसर-जयनगर 26, 28 व 30 जून, 04673 जयनगर-अमृतसर 26,28 व 30 जून, 04674 अमृतसर-जयनगर 25, 27 व 29 जून, 04651 जयनगर-अमृतसर 25, 27, 29 व दो जुलाई, 04652 अमृतसर-जयनगर 23, 25, 27 व 30 जून, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर 25 जून को रद्द रहेगी.

इसके साथ ही 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 30 जून, 05097 भागलपुर-जम्मूतवी 24 जून, 05098 जम्मूतवी-भागलपुर 29 जून, 05211 दरभंगा-अमृतसर 24, 26 व 28 जून, 05212 अमृतसर-दरभंगा 26 , 28 व 30 जून, 05251 दरभंगा-जालंधर सिटी 26 जून और 05252 जालंधर सिटी -दरभंगा 27 जून को रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें