पटना. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की कमी व कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर पटना-आरा व पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के अलावा 16 जोड़ी ट्रेनें कल से नहीं चलेंगी. इसमें 12 जोड़ी ट्रेन पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के बीच चलने वाली, जबकि बाकी पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें हैं.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी व कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर 23 मई से अगले आदेश तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस/मेमू/डेमू स्पेशल व भुवनेश्वर व सियादलह से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है.
03303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस 23 मई व 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस 24 मई से, 03388 धनबाद-हावड़ा 23 मई से, 03387 हावड़ा-धनबाद 24 मई से, 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 25 मई से, 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर 26 मई से, 03305 धनबाद-गया व गया-धनबाद 23 मई से से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.
05247 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर 23 मई से, 05248 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर 23 मई से, 05241 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर 23 मई से व 05242 पंचडेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर 24 मई से, 03221 पटना-आरा मेमू पैसेंजर 23 मई से, 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर 24 मई से, 03360 पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर व 03359 सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर 24 मई से, 03358 पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर व 03357 दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर पटना-आरा सहित 16 जोड़ी ट्रेनें कल से नहीं चलेंगी तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted by Ashish Jha