Indian Railways/IRCTC/Train News : मासिक सीजन टिकट नहीं मिलने से 60 हजार दैनिक यात्री परेशान, तीन से चार गुना अधिक हो रहा खर्च

IRCTC/Train News : मासिक सीजन टिकट नहीं मिलने से रोजाना सफर करनेवाले को तीन से गुना अधिक खर्च करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2021 10:22 AM

प्रमोद झा, पटना . मासिक सीजन टिकट नहीं मिलने के चलते पटना जंक्शन से लगभग 60 हजार दैनिक यात्रियों को आने-जाने में परेशानी के साथ अधिक खर्च करना पड़ रहा है.

पटना से मोकामा व बक्सर तक सरकारी व प्राइवेट नौकरी करनेवाले अधिकांश लोग रोजाना सफर करते हैं. इसके अलावा छात्रों सहित रोजगार की तलाश में लोग आते हैं. मासिक सीजन टिकट से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

लॉकडाउन खत्म होने के बाद से सरकारी के साथ प्राइवेट कंपनियों में लोग काम के लिए पहुंच रहे हैं. फिर वापस अपने घर जाते हैं.

अभी कम लोकल ट्रेनें चल रही है. फिर भी लोग ट्रेनों से आ-जा रहे हैं. लोगों को परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं इसके लिए लोगों को अनारक्षित काउंटर से टिकट लेना पड़ रहा है.

इसमें अधिक समय लगने के साथ टिकट मद में अधिक खर्च हो रहा है. यात्रियों ने कहा कि अगर मासिक सीजन टिकट की व्यवस्था पहले की तरह शुरू हो जाती, तो कम खर्च होने के साथ समय भी बचता.

तीन से चार गुना अधिक खर्च

मासिक सीजन टिकट नहीं मिलने से रोजाना सफर करनेवाले को तीन से गुना अधिक खर्च करना पड़ रहा है. आरा से पटना पहुंच कर काम कर वापस घर जानेवाले अभिषेक तिवारी ने बताया कि मासिक सीजन टिकट कटाने पर 270 रुपये प्रत्येक माह लगता था.

अब रोजाना आने-जाने में 30 रुपये खर्च होता है. इस तरह महीना भर में लगभग 800 रुपये खर्च हो रहे हैं. दानापुर से पटना साहिब आने-जाने वाले यात्री पंकज कुमार ने कहा कि सौ रुपये का मासिक सीजन टिकट कटाने पर काम चलता था.

अभी दानापुर से पटना तक आने में लगभग 500 रुपये लग रहा है. पटना से पटना साहिब जाने में ऑटो या बस से जाने पर अलग खर्च होता है.

दैनिक यात्री संघ ने की मांग

बिहार दैनिक यात्री संघ ने मासिक सीजन टिकट शुरू करने की मांग की है. संघ के मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, अध्यक्ष बीपी शर्मा, महासचिव नंद किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी ने कहा कि छोटे-छोटे दुकानों, निजी प्रतिष्ठानों में काम करने वाले को सवारी गाड़ी नहीं चलने व अधिक भाड़ा खर्च होने से परेशानी है.

संघ ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, रेल मंत्री पीयूष गोयल व पूमरे के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी से सभी मंडलों में रेगुलर सवारी ट्रेन चलाने व सीजन टिकट लागू करने की मांग की है.

ऑनलाइन से 5 फीसदी छूट

मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पूमरे राजेश कुमार ने कहा कि अनारक्षित काउंटर व ऑनलाइन से यात्री टिकट ले सकते हैं. ऑनलाइन टिकट लेने पर पांच प्रतिशत छूट मिलती है. यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version