Indian Railways / IRCTC / Train News : 11 माह बाद खुली गया आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, एक दिन में बिके 35 हजार के टिकट

पूरे देश में लॉकडाउन लग जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. लेकिन,अब धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जा रहा है. होली पर्व को देखते हुए कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2021 11:36 AM
an image

गया .पूरे देश में लॉकडाउन लग जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. लेकिन,अब धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जा रहा है. होली पर्व को देखते हुए कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.

इसी कड़ी में 11 माह बाद सोमवार की सुबह गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन स्थित टिकट घर से 35,700 रुपये के टिकट की बिक्री हुई है.

गया से आसनसोल जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन की मांग बहुत दिनों से की जा रही थी. लोगों की डिमांड को देखते हुए गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. यह ट्रेन हर छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए आसनसोल रेलवे स्टेशन तक जायेगी.

इस ट्रेन के खुल जाने के बाद आसपास के लोगों को एक जगह से दूसरी जगह रोजगार करने में सुविधा मिली है. वहीं कुछ दिन पहले रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने डीआरएम को पत्र लिखकर गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की थी. होली पर्व को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया है.

क्या कहते हैं सीपीआरओ

इस संबंध में सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है, ताकि एक जगह से दूसरी जगह जाने में रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि होली पर्व को देखते हुए अन्य रूटों पर भी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा, ताकि रेल सफर करने में रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू होने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version