पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस व बरौनी के बीच चलायी जाने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं होकर चलनेवाली 09005 बांद्रा टर्मिनस–बरौनी स्पेशल 21 मई को चलेगी. जबकि यहां से वापसी में 09006 बरौनी– बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 24 मई को चलेगी. समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोरखपुर होकर चलनेवाली गाड़ी संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस –बरौनी स्पेशल 15 व 22 मई को चलेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 09098 बरौनी–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 18 व 25 मई को चलेगी. ट्रेन की समय-सारणी, ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित है. यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा.
कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों में यात्रियों की कमी को लेकर छपरा कचहरी-थावे व मशरख थावे के बीच चलनेवाली ट्रेनों को गुरुवार से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 05121 थावे-मशरख , ट्रेन संख्या 05122 छपरा कचहरी-थावे, ट्रेन संख्या 05123 थावे-छपरा कचहरी व ट्रेन संख्या 05124 मशरख-थावे को रद्द किया गया है.
इसके अलावा ट्रेन संख्या 02531 गोरखपुर-लखनऊ, ट्रेन संख्या 02532 लखनऊ-गोरखपुर, ट्रेन संख्या 05205 लखनऊ-जबलपुर व ट्रेन संख्या 05206 जबलपुर-लखनऊ भी रद्द किया गया है.
पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के कटवा जंक्शन व अजीमगंज जंक्शन के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन–इंटरलॉकिंग काम हो रहा है. इसके लिए सहरसा-सियालदह ट्रेन को 14 मई से 18 मई तक रद्द कर दिया गया है. इससे सियालदह से चलकर पूर्व मध्य रेल के सहरसा स्टेशन आने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द रहेगी.
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी. गाड़ी संख्या 03163 सियालदह–सहरसा स्पेशल ट्रेन 14 मई से 17 मई तक व गाड़ी संख्या 03164 सहरसा–सियालदह स्पेशल ट्रेन 15 मई से 18 मई तक रद्द रहेगी. लॉकडाउन में यात्री नहीं मिलने के कारण छपरा-थावे ट्रेन रद्द तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted by Ashish Jha