14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : दानापुर-आनंद विहार एक मार्च तक रद्द, जानिये किन ट्रेनों के परिचालन दिनों में हुई कमी

कोहरे में रेलयात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन ने 03257/03258 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल का एक फरवरी से एक मार्च तक परिचालन रद्द कर दिया है.

पटना. कोहरे में रेलयात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन ने 03257/03258 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल का एक फरवरी से एक मार्च तक परिचालन रद्द कर दिया है. इसके साथ ही 02023/02024 हावड़ा–पटना स्पेशल जनशताब्दी सहित नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन दिनों में कमी की गयी है.

ट्रेन परिचालन में यह बदलाव पहले 31 मार्च 2021 तक के लिए था, जिसकी अवधि पुन: बढ़ायी गयी है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल एक फरवरी से 28 फरवरी तक जबकि 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर 02 फरवरी से एक मार्च तक रद्द रहेगी. इसके साथ ही वर्तमान में सप्ताह में छह दिन चल रही 02023/02024 पटना-हावड़ा स्पेशल दोनों तरफ से गुरुवार को नहीं चलेगी. दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल का एक फरवरी से एक मार्च तक परिचालन रद्द होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इसी तरह, 02391 राजगीर-नयी दिल्ली स्पेशल सोमवार को जबकि 02392 नयी दिल्ली-राजगीर स्पेशल मंगलवार को, 02393 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नयी दिल्ली स्पेशल बुधवार को जबकि 02394 नयी दिल्ली-राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्पेशल गुरुवार को, 02553 सहरसा-नयी दिल्ली स्पेशल मंगलवार को रद्द रहेगी.

02554 नयी दिल्ली-सहरसा स्पेशल बुधवार को, 02561 जयनगर-नयी दिल्ली स्पेशल गुरुवार को जबकि 02562 नयी दिल्ली-जयनगर स्पेशल शुक्रवार को, 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल गुरुवार को जबकि 05274 आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल शुक्रवार को, 02557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल बुधवार को रद्द रहेगी.

02558 आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल गुरुवार को, 03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट स्पेशल गुरुवार को, 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद स्पेशल शनिवार को, 02397 गया-नयी दिल्ली स्पेशल सोम, शुक्र एवं रवि को जबकि 02398 नयी दिल्ली-गया स्पेशल मंगल, शनि एवं सोम को रद्द रहेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें