Indian Railways/IRCTC/Train News : जनता की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का हुआ विस्तार, अब 31 मार्च तक चलेंगी ये ट्रेनें

एक जनवरी 2021 से इन गाड़ियों के संचालन समय व ठहराव में भी परिवर्तन किया गया है. इन गाड़ियों के कोच की संरचना पूर्ववत रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2020 11:51 AM

छपरा. रेलवे प्रशासन के माध्यम से यात्री जनता की सुविधा के लिए निम्न पूजा विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि का विस्तार किया गया.

एक जनवरी 2021 से इन गाड़ियों के संचालन समय व ठहराव में भी परिवर्तन किया गया है. इन गाड़ियों के कोच की संरचना पूर्ववत रहेगी. रेलवे ने जनता की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे व इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 30 मार्च 2021 तक किया गया है. इस गाड़ी का टर्मिनल स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से बदल कर लोकमान्य तिलक टर्मिनल किया गया है. यह गाड़ी मनकापुर-अयोध्या के बजाय मनकापुर-गोंडो- बाराबंकी होकर चलायी जायेगी.

परिवर्तित टर्मिनल स्टेशन, संचालन समय व ठहराव के अनुसार एक जनवरी, 2021 से 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 17.35 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, भटनी से 19.13 बजे, देवरिया सदर से 19.40 बजे, गोरखपुर से 21.15 बजे, बस्ती से 22.24 बजे, मनकापुर से 23.18 बजे पहुचेगी.

दूसरे दिन अयोध्या से 00.45 बजे, फैजाबाद से 01.15 बजे, सुल्तानपुर से 02.35 बजे, प्रतापगढ़ से 03.30 बजे, प्रयागराज से 05.35 बजे, फतेहपुर से 06.52 बजे, कानपुर सेंट्रल से 08.10 बजे, ऊरई से 09.42 बजे, झांसी से 11.55 बजे, भोपाल से 16.20 बजे, इटारसी से 18.10 बजे, खंडवा से 20.45 बजे, भुसावल से 22.35 बजे, तीसरे दिन मनमाड से 01.00 बजे, नासिक रोड से 02.00 बजे तथा कल्याण से 04.20 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल 05.30 बजे पहुंचेगी.

05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 01 अप्रैल, 2021 तक किया गया है.

इस गाड़ी का आरंभिक स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से बदल कर लोकमान्य तिलक टर्मिनल किया गया है. यह गाड़ी अयोध्या-मनकापुर के बजाय बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर होकर चलायी जायेगी.

परिवर्तित आरंभिक स्टेशन, संचलन समय व ठहराव के अनुसार 01 जनवरी, 2021 से 05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल -छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी प्रत्येक गुुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16.40 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 17.20 बजे, नासिक रोड से 20.45 बजे, मनमाड से 22.00 बजे पहुंचेगी.

दूसरे दिन भुसावल से 00.30 बजे, खंडवा से 02.35 बजे, इटारसी से 05.05 बजे, भोपाल से 06.50 बजे, झांसी से 11.05 बजे, ऊरई से 12.34 बजे, कानपुर सेंट्रल से 16.35 बजे, फतेहपुर से 17.42 बजे, प्रयागराज से 20.05 बजे, प्रतापगढ़ से 21.54 बजे, सुल्तानपुर से 22.52 बजे, तीसरे दिन फैजाबाद से 00.56 बजे, अयोध्या से 02.00 बजे, मनकापुर से 02.35 बजे, बस्ती से 03.30 बजे, गोरखपुर से 05.15 बजे, देवरिया सदर से 06.10 बजे, भटनी से 06.33 बजे व सीवान से 07.17 बजे छूटकर छपरा 08.30 बजे पहुंचेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version