28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल समेत चार जोड़ी ट्रेनें बंद, महाराष्ट्र जानेवाली ट्रेनों के फेरे बढ़े

यात्रियों की संख्या में कमी व कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर पूर्व मध्य रेल में बरौनी-लखनऊ व मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन सहित चार जोड़ी ट्रेनों को 22 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. रद्द होने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं.

पटना. यात्रियों की संख्या में कमी व कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर पूर्व मध्य रेल में बरौनी-लखनऊ व मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन सहित चार जोड़ी ट्रेनों को 22 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. रद्द होने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी व कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 मई से, गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल 27 मई व गाड़ी संख्या 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 29 मई से रद्द रहेगा. गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 22 मई से व गाड़ी संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 23 मई से, गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन व गाड़ी संख्या 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.

पुणे व मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेनों का फेरा बढ़ा

यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे व मुंबई से दानापुर दरभंगा भागलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुणे व छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर, दरभंगा व भागलपुर के मध्य चलायी जा रही दस स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है.

गाड़ी संख्या 01331 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 21, 24, 28 व 31 मई को पुणे से दानापुर व गाड़ी संख्या 01332 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 22, 25, 29 मई व एक जून को दानापुर से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 01333 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 27 मई को पुणे से दरभंगा व गाड़ी संख्या 01334 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन 29 मई को दरभंगा से पुणे के लिए चलेगी. गाड़ी संख्या 01335 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 23 व 30 मई, 2021 को पुणे से व गाड़ी संख्या 01336 भागलपुर-पुणे 25 मई व एक जून को भागलपुर से से चलेगी.

गाड़ी संख्या 01361 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से, गाड़ी संख्या 01362 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 28 मई को दानापुर से,गाड़ी संख्या 01363 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 25 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से व गाड़ी संख्या 01364 दरभंगा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 27 मई को दरभंगा से प्रस्थान करेगी.इन स्पेशल ट्रेनों का समय व ठहराव पूर्ववत रहेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel